देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सचिवालय में उपनल कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की. उपनल कर्मचारियों ने समान कार्य–समान वेतन के संबंध में आज राज्य मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णय के लिए मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया.

इसे भी पढ़ें- धामी कैबिनेट की बैठक में उपनल कर्मचारियों के हक में फैसला, समान कार्य समान वेतन पर बनी सहमति

उपनल कर्मचारियों ने कहा कि यह निर्णय लंबे समय से चली आ रही उनकी मांगों को पूरा करने के साथ-साथ उनके सम्मान और आर्थिक सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस फैसले से प्रदेश के हजारों उपनल कर्मचारियों में उत्साह और विश्वास का वातावरण बना है.

इसे भी पढ़ें- परियोजनाओं की प्रगति को लेकर सीएस ने ली बैठक, अफसरों को किया निर्देशित, कहा- समय पर पूरा करें काम, ताकि आमजन को मिल सके फायदा

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उपनल कर्मियों के हितों की रक्षा, उनके सम्मान और भविष्य को सुरक्षित करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है. उपनल कर्मचारी राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था की एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं और उनके योगदान को सरकार पूरी गंभीरता से मान्यता देती है. प्रदेश सरकार कर्मचारियों के कल्याण से जुड़े सभी मुद्दों पर संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है. उपनल कर्मचारियों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि वे सरकार की नीतियों एवं निर्णयों के अनुरूप पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे.