बेतिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से अपनी महत्वाकांक्षी ‘समृद्धि यात्रा’ की शुरुआत पश्चिम चंपारण जिले से कर रहे हैं। इस यात्रा के पहले चरण में मुख्यमंत्री जिले में 182 करोड़ रुपये की 161 विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह करीब 11 बजे हेलिकॉप्टर से बेतिया पहुंचेंगे, जहां से वे सड़क मार्ग द्वारा कुमारबाग जाएंगे। यहां वे प्रस्तावित स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ) का निरीक्षण करेंगे। उद्योग विभाग द्वारा लगाए गए करीब तीन दर्जन स्टॉलों के माध्यम से जिले की औद्योगिक संभावनाओं, निवेश अवसरों और स्टार्टअप गतिविधियों का प्रदर्शन किया जाएगा।
जीविका दीदियों से संवाद
कुमारबाग से लौटने के बाद मुख्यमंत्री बेतिया में जीविका दीदियों से मुलाकात करेंगे और उनसे सीधा संवाद करेंगे। इसके बाद वे बड़ा रमना मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक भी होगी।
किसान मेला और योजनाओं की प्रस्तुति
मुख्य कार्यक्रम स्थल पर प्रगति यात्रा के तहत की गई घोषणाओं और उपलब्धियों की प्रस्तुति की जाएगी। किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक से जोड़ने के उद्देश्य से किसान मेला-सह-यांत्रिकीकरण प्रदर्शनी का उद्घाटन भी होगा।
9 जिलों में 9 दिन, 24 जनवरी को समापन
समृद्धि यात्रा के पहले चरण में मुख्यमंत्री 9 जिलों का दौरा करेंगे। पश्चिम चंपारण के बाद वे 17 जनवरी को पूर्वी चंपारण, 19 जनवरी को सीतामढ़ी व शिवहर, 20 को गोपालगंज, 21 को सीवान, 22 को सारण, 23 को मुजफ्फरपुर और 24 जनवरी को वैशाली में यात्रा का समापन करेंगे।
जनसंवाद और प्रशासनिक समीक्षा
यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री आम लोगों से सीधे मिलकर उनकी समस्याएं सुनेंगे और प्रत्येक जिले में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर कानून-व्यवस्था व योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा करेंगे। यह यात्रा 2005 से जारी परंपरा की 17वीं यात्रा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


