अजय नीमा, उज्जैन। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर आज सुबह भक्ति और श्रद्धा के रंग में रंगे नजर आए। वे बल्लेबाजी कोच शीतांशु कोटक  के साथ उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचे, जहां ब्रह्म मुहूर्त में होने वाली भगवान महाकाल की विशेष भस्म आरती में शामिल हुए। नंदी हॉल में बैठकर दोनों कोचों ने करीब दो घंटे तक बाबा महाकाल की आराधना की। चांदी द्वार से पूजन-अर्चन किया और जलाभिषेक भी किया। मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से सहायक प्रशासक आशीष फलवाडिया ने गंभीर का स्वागत किया और उन्हें बाबा का प्रसाद व स्मृति चिन्ह भेंट किया।

READ MORE: 16 जनवरी महाकाल आरती: मस्तक पर त्रिपुंड त्रिशूल अर्पित कर भगवान महाकालेश्वर का श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में गंभीर ने अपनी गहरी श्रद्धा जाहिर की। उन्होंने कहा, “सबसे पहली बात तो यह है कि बाबा ने मुझे बुलाया, तो मुझे यहां दर्शन करने का सौभाग्य मिला। यहां की व्यवस्था बहुत अच्छी थी और दर्शन बहुत शांतिपूर्ण तरीके से हुए। मुझे पूरा विश्वास है कि बाबा मुझे फिर से बुलाएंगे और मैं जल्द ही यहां वापस आऊंगा।” यह दौरा क्रिकेट फैंस और भक्तों के बीच खासा चर्चा में है, क्योंकि गंभीर अक्सर ऐसे आध्यात्मिक स्थलों पर जाकर टीम और खुद के लिए आशीर्वाद मांगते दिखते हैं। 

READ MORE: पीएम नरेंद्र मोदी से मिले सीएम डॉ मोहन यादव: सरकार की 2 वर्षों की उपलब्धियां बताई, ‘नक्सल मुक्त मध्यप्रदेश’ की दी जानकारी; इस कार्यक्रम के लिए किया आमंत्रित

बता दें कि टीम इंडिया इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को अपना तीसरा वनडे मुकाबला खेलकर सीरीज जीतने की कोशिश करेगी। इससे पहले राजकोट में भारतीय टीम को पराजय का सामना करना पड़ा था। अब सभी क्रिकेट फैंस की निगाहें इस मैच पर लगी हुई है।   

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H