दिल्ली के बुराड़ी इलाके में बुधवार देर रात उत्तरी जिले की एंटी नारकोटिक्स टीम ने मुठभेड़ के बाद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। मुठभेड़ के दौरान एक शूटर के पैर में गोली लगी, जबकि एक पुलिस सिपाही को भी गोली लगी, हालांकि बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने के कारण वह सुरक्षित रहा। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए दोनों शूटर पश्चिम विहार स्थित सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के आरके फिटनेस जिम और वेस्ट विनोद नगर के एक कारोबारी पर हुई फायरिंग की घटनाओं में शामिल थे। इन वारदातों के जरिए आरोपियों ने रंगदारी की मांग की थी। दोनों मामलों की जिम्मेदारी विदेश में बैठे लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से ली थी। जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी सीधे तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम कर रहे थे। पुलिस अब इनके नेटवर्क, हथियारों की सप्लाई और गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है।

स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) रविंद्र यादव ने बताया कि रंगदारी के लिए की गई गोलीबारी की दोनों घटनाओं के बाद दिल्ली पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थीं। इसी दौरान उत्तरी जिले की एंटी-नारकोटिक्स टीम को सूचना मिली कि दोनों बदमाश बुराड़ी इलाके में आने वाले हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में जाल बिछाया। जैसे ही स्कूटी पर सवार होकर दोनों बदमाश मौके पर पहुंचे, पुलिस ने उन्हें घेर लिया। खुद को घिरा देख आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक आरोपी दीपक के पैर में लगी, जिससे वह अपने नाबालिग साथी के साथ गिर पड़ा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। घायल बदमाश की पहचान गाजियाबाद के लोनी निवासी दीपक के रूप में हुई है, जबकि दूसरा आरोपी नाबालिग बताया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

सोशल मीडिया के जरिये गिरोह से जुड़े

पूछताछ के दौरान सामने आया कि गिरफ्तार दोनों हमलावर कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के लिए काम कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों का करीब दो–तीन महीने पहले सोशल मीडिया के माध्यम से गिरोह से संपर्क हुआ था। जांच में यह भी पता चला है कि गिरोह के सहयोगी रणदीप मलिक और अनिल पंडित, जो कथित तौर पर विदेश में रहकर नेटवर्क का संचालन कर रहे हैं, पिछले एक महीने से दोनों आरोपियों के संपर्क में थे। आरोपियों से बातचीत सिग्नल ऐप के जरिए की जा रही थी। पुलिस अब डिजिटल सबूतों के आधार पर गिरोह के पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में जुटी है।

इंफ्लुएंसर के जिम और व्यापारी के घर पर चलाई थी गोलियां

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 13 जनवरी की रात उन्होंने सबसे पहले पश्चिम विहार ईस्ट मेट्रो स्टेशन के पास स्थित सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रोहित खत्री के जिम के बाहर फायरिंग की थी। इसके बाद मधु विहार के पश्चिम विनोद नगर इलाके में एक व्यापारी के घर के बाहर भी गोलियां चलाई गईं, जिसके बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस के अनुसार, इन वारदातों का मकसद व्यापारियों से जबरन वसूली करना था। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने रंगदारी के लिए दबाव बनाने के उद्देश्य से इन दोनों हमलावरों को अंजाम देने के लिए लगाया था। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और विदेश में बैठे हैंडलरों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़ गिरोह के 4 शूटर गिरफ्तार

हरियाणा विशेष कार्य बल (STF) की करनाल टीम ने कुख्यात रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गिरोह से जुड़े चार शूटरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, शूटर रमन और लोकेश को 10 जनवरी को करनाल से पकड़ा गया, जबकि बलराज और रविंदर को 14 जनवरी को कैथल से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से हथियार भी बरामद किए गए हैं। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर गिरोह की गतिविधियों, हथियारों की सप्लाई और संभावित आपराधिक साजिशों का पता लगाने में जुटी है।

5 कुख्यात गैंगस्टर्स विदेश से करा रहे वारदातें

विदेशों से ऑपरेट कर रहे कुख्यात गैंगस्टरों का नेटवर्क

गोल्डी बराड़: पहले कनाडा से गिरोह का संचालन करता था। ताजा खुफिया जानकारी के अनुसार, उसने अब अमेरिका (यूएसए) में अपना ठिकाना बना लिया है।

कपिल सांगवान उर्फ नंदू: अपना अलग गैंग चलाता है। एजेंसियों के मुताबिक, वह फिलहाल यूनाइटेड किंगडम (यूके) से ऑपरेट कर रहा है।

हिमांशु भाऊ: सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि वह पुर्तगाल में मौजूद है। इससे पहले उसके यूके और ऑस्ट्रिया से अपने गुर्गों के संपर्क में रहने की जानकारी भी सामने आ चुकी है। एजेंसियां उसके सटीक ठिकाने का पता लगाने में जुटी हैं।

गौरव उर्फ लकी पटियाल: लॉरेंस बिश्नोई के विरोधी दविंदर बंबीहा की मौत के बाद बंबीहा गैंग की कमान संभाल रहा है। खुफिया सूत्रों के अनुसार, वह अर्मेनिया से गैंग ऑपरेट कर रहा है।

रोहित गोदारा: लॉरेंस बिश्नोई का करीबी और सक्रिय गुर्गा है। एजेंसियों को पहले उसके दुबई में होने की सूचना मिली थी, इसके बाद कनाडा और अब उसके अजरबैजान में मौजूद होने की जानकारी सामने आई है।

दिल्ली के कई बदमाश जेल से सक्रिय

दिल्ली की तिहाड़ जेल के भीतर बंद रहते हुए कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना, काला जठेड़ी, कपिल सांगवान, इरफान छेनू और हाशिम बाबा अपने-अपने गिरोह का संचालन कर रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये गैंगस्टर जेल के अंदर से इशारों और निर्देशों के जरिए अपने नेटवर्क को नियंत्रित करते हैं, जिसके बाद उनसे जुड़े गुर्गे बाहर वारदातों को अंजाम देने निकल पड़ते हैं।

जांच में सामने आया है कि इन गैंग्स की एक समानांतर आपराधिक दुनिया है, जहां सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं की भर्ती की जाती है। गिरोह के नाम पर अत्याधुनिक हथियार, महंगे वाहन और मोटी रकम का लालच देकर युवाओं को संगठित अपराध की ओर धकेला जाता है और उनसे बड़ी से बड़ी वारदातें करवाई जाती हैं। इन पांचों गैंगस्टरों पर हत्या, लूट और फिरौती के लिए धमकी देने जैसे गंभीर मामलों में एक दर्जन से लेकर दो दर्जन तक मुकदमे दर्ज हैं। इनके सक्रिय गुर्गे रंगदारी समेत अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर राजधानी और आसपास के इलाकों में दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं।

लगाम लगाने के लिए क्या कर रही है पुलिस

दिल्ली-एनसीआर में रंगदारी मांगने वाले बदमाशों, खासकर कुख्यात गैंगस्टरों पर शिकंजा कसने के लिए दिल्ली पुलिस ने ‘ऑपरेशन गैंगस्टर गुर्गा’ शुरू किया है। इस अभियान के तहत उन नए गुर्गों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है, जो गैंगस्टरों के जेल में बंद होने के बावजूद गिरोह की कमान संभालकर जबरन वसूली और अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।

पुलिस लगातार ऐसे आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है। वहीं, विदेशों से गैंग ऑपरेट कर रहे गैंगस्टरों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर इंटरपोल की मदद से उनकी गिरफ्तारी या प्रत्यर्पण की कोशिशें तेज कर दी गई हैं। इस पूरे अभियान में केंद्र और राज्य सरकारें भी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं, ताकि संगठित अपराध के नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जा सके।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक