गयाजी। जिले में बाइक चोरी के विवाद ने एक रिटायर्ड होमगार्ड जवान की जान ले ली। बेलागंज थाना क्षेत्र के टिकुली गांव में 47 वर्षीय मनिंद्र यादव की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि पड़ोसी युवक ने पहले धमकी दी और फिर वारदात को अंजाम दे दिया।

8 दिन पहले दी गई थी धमकी

मृतक की बेटियों के अनुसार, आरोपी नीतीश कुमार पेशेवर बाइक चोर है और पहले भी जेल जा चुका है। करीब आठ दिन पहले उसने मनिंद्र यादव को धमकाते हुए कहा था कि बाइक चोरी कर लेंगे या फिर जान ले लेंगे। परिवार ने इस धमकी को गंभीरता से नहीं लिया, जो बाद में भारी पड़ गया।

वारदात की रात क्या हुआ

मंगलवार की रात आरोपी ने मनिंद्र यादव के सीने में चाकू घोंप दिया। घटना के वक्त उनकी दो बेटियां घर पर मौजूद थीं। बेटियों का कहना है कि पापा उनकी आंखों के सामने तड़पते रहे और दम तोड़ दिया।

आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नीतीश कुमार और उसके पिता दिनेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है, जिस पर खून के निशान मिले हैं।

पुलिस जांच में जुटी

डीएसपी रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में बाइक चोरी को लेकर हत्या की बात सामने आ रही है। मृतक के परिजनों के बयान पर FIR दर्ज कर ली गई है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। बुधवार की शाम मनिंद्र यादव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। गांव में घटना के बाद शोक और आक्रोश का माहौल है।