BMC Election Results 2026 Live: बीएमसी (BMC) समेत महाराष्ट्र की 29 महानगर पालिकाओं का चुनाव परिणाम (Maharashtra Municipal Election Results) आने शुरू हो गए हैं।  सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। शुरुआती रूझानों में बीजेपी 28 नगर निगम में आगे चल रही है। एशिया के सबसे अमीर नगर निगम बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन यानी बीएमसी चुनाव के शुरुआती रुझानों में बीजेपी और उद्धव ठाकरे वाले गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। 227 वाले बीएमसी के शुरुआती रूझानों में बीजेपी 90 सीटों पर आगे चल रही है। जबककि उद्धव ठाकरे वाली गठबंधन 71 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं कांग्रेस 11 सीटों पर आगे चल रही है। साथ ही नागपुर, पुणे, नासिक, ठाणे में भी भाजपा गठबंधन को बढ़त है।

बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन जनरल इलेक्शन 2025-26 के अनुसार, म्युनिसिपल एरिया के अंदर कुल 227 इलेक्शन वार्ड के लिए कुल 23 इलेक्शन डिसीजन ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। काउंटिंग प्रोसेस के लिए हर इलेक्शन डिसीजन ऑफिसर के ऑफिस के तहत एक स्ट्रॉन्ग रूम और काउंटिंग की जगहें तय की गई है। इन सभी जगहों को पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (PWD), पुलिस डिपार्टमेंट से ज़रूरी अप्रूवल मिल गया है।

साउथ मुंबई के दो वार्ड में बीजेपी की जोरदार बढ़त

साउथ मुंबई के वार्ड 214  से BJP के अजय पाटिल आगे चल रहे हैं. ताझा रुझानों के मुताबिक, महेश गवली को 528,अजय पाटिल को 2519 और मुकेश भालेराव 435 वोट मिले हैं। वहीं वार्ड 215 से BJP के संतोष ढाले आगे चल रहे हैं. ताजा रुझानों में भावना कोली को 751 संतोष ढाले को 2246 और नोटा को  96 वोट मिले हैं।

महाराष्ट्र की 5 प्रमुख नगर निगम के चुनाव का रुझान

मुंबई: कुल सीटें- 227, बहुमत: 114

BJP+उद्धव शिवसेना+कांग्रेसNCP (अजीत)
9071110

नागपुर में बीजेपी 20 और कांग्रेस 6 सीटों पर आगे

अहिल्यानगर में बीजेपी 3 सीटों पर और अजित पवार 2 सीटों पर आगे है वही नागपुर में बीजेपी 20 और कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है। अमरावती में बीजेपी 2 सीटों पर आगे चल रही है जबकि अकोला  में बीजेपी 7 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है। वहीं नांदेड़ में बीजेपी 5 और शिंदे सेना 2 सीटों पर आगे है. नागपुर में बीजेपी 13 सीटों पर आगे जबकि कांग्रेस 3 सीटों पर आगे है।

पुणे: कुल सीटें- 165, बहुमत: 83

BJP+NCP+कांग्रेस+ UBTशिवसेनाअन्य
5212140

 पिंपरी-चिंचवाड़ में पवार फैमिली को कड़ी टक्‍कर दे रही BJP

BMC चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझान सामने आए हैं। फिल्हाल बीजेपी ओवरऑल सीटों पर रुझानों में आगे है। सबसे खास बात है पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम से पवार फैमिली (अजित और शरद पवार) के लिए बुरी खबर है। पवार परिवार का गढ़ कहे जाने वाले इस निगम में BJP 12 तो पवार एंड पवार भी 12 सीटों पर आगे हैं।

नागपुर: कुल सीटें- 151, बहुमत: 76

BJP+कांग्रेसउद्धव शिवसेना+NCP (अजीत)NCP (शरद)अन्य
76220000

संजय राउत का आरोप- बीजेपी-EC स्टाफ की मीटिंग हुई

शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा कि मुंबई जैसे शहर में जो वोटिंग पैटर्न चल रहा है, वह एक गंभीर मामला है। हजारों लोगों के नाम, जिन्होंने विधानसभा चुनावों में भी वोट दिया था, उन इलाकों से गायब हैं, जहां शिवसेना (UBT), MNS या कांग्रेस है। EVM मशीन ठीक से काम नहीं कर रही है। चुनाव आयोग हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है। गुरुवार को बीजेपी के सीनियर नेताओं और चुनाव आयोग के स्टाफ के बीच एक मीटिंग हुई, क्यों? आचार संहिता अभी भी लागू है। उन्होंने यह भी कहा कि वोटिंग परसेंटेज आने से पहले ही एग्जिट पोल आ गए। बीजेपी ने अपनी जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया। हमने लोगों को भरोसा दिलाया है कि वे डरे नहीं।

नासिक: कुल सीटें- 122, बहुमत: 62

BJPMVA+MASशिवसेना‌- शिंदे+ NCPअन्य
1490702

ठाणे: कुल सीटें- 131, बहुमत:66

BJP+NCP (अजीत)उद्धव शिवसेना+कांग्रेसअन्य
216600

मुंबई बीएमसी चुनावों में क्यों रहा 4 साल का अंतराल?

गुरुवार को हुए मतदान से पहले, मुंबई महानगरपालिका (BMC) के चुनाव 2017 में हुए थे। अगले चुनाव 2022 में होने तय थे, लेकिन कई कारणों से वे समय पर नहीं हो सके। इनमें मुख्य रूप से कोविड-19 महामारी, बीएमसी सीटों के परिसीमन (वार्डों की सीमाओं) को लेकर विवाद और स्थानीय निकाय चुनावों में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के आरक्षण को लेकर चली कानूनी लड़ाई शामिल थी।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m