हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर की प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर और सड़क निर्माण कंपनी बीआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के ऑफिस पर इनकम टैक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है। सूत्रों के अनुसार, इनकम टैक्स की टीम ने कंपनी के सपना-संगीता रोड स्थित मुख्य ऑफिस और बिचौली मार्डवाले ऑफिस पर सुबह से छापेमारी (सर्च ऑपरेशन) शुरू की है। कंपनी नगर निगम इंदौर सहित कई सरकारी विभागों से सड़क, पुल और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के बड़े टेंडर लेती रही है। इनकम टैक्स विभाग का शक है कि कंपनी ने इनकम टैक्स चोरी की है, जिसके चलते यह सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

READ MORE: इंदौर दूषित पानी कांड: शासन ने माना 24 मौतों में से 15 गंदे पानी से, MGM कॉलेज के Death Analysis रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा,  5 माह का बच्चा भी बना शिकार

टीम ने अब तक कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ जब्त किए हैं, जिनमें रजिस्टरियां, हार्ड डिस्क, कंप्यूटर डेटा और अन्य फाइनेंशियल रिकॉर्ड शामिल हैं। सर्च अभी जारी है और शाम तक या आने वाले दिनों में और सामग्री जब्त होने की संभावना है। सूत्रों की मानें तो सर्च पूरी होने के बाद बीआर गोयल कंपनी से जुड़े कई बड़े खुलासे हो सकते हैं, जिसमें अनडिस्क्लोज्ड इनकम, बेनामी प्रॉपर्टी या टेंडर में अनियमितताएं शामिल हो सकती हैं। 

READ MORE: रतलाम में एमडी ड्रग फैक्ट्री पर पुलिस का छापा: लाखों की ड्रग्स-हथियार बरामद, 10 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार

कंपनी हाल ही में आईपीओ लॉन्च कर चुकी है और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में काफी सक्रिय है। अधिकारियों ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह ऑपरेशन कई घंटों तक चल सकता है। वहीं कुछ बड़े खुलासे भी हो सकते हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H