दुर्गेश राजपूत, नर्मदापुरम। नर्मदापुरम के प्रसिद्ध सेठानी घाट पर मकर संक्रांति के दिन देर रात एक थार सीढ़ियों से नीचे उतार गई थी। जिसके कारण एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस करीब 18 घंटे बाद वाहन चालक और गाड़ी को तलाश कर कोतवाली थाने ले गई और मामले की जांच की। पूछताछ में गाड़ी चालाक ने जो वजह बताई उसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

थार वाहन मालिक सोनू गुर्जर ने पुलिस को बताया कि उन्हें आवली घाट में भंडारे में जाना था। बताया गया कि गूगल मैप पर रास्ता सर्च करते हुए वे गलती से सेठानी घाट पहुंच गए। मैप में नीचे जाने का रास्ता दिखने के कारण गाड़ी सीढ़ियों पर उतर गई। जैसे ही वाहन नीचे बढ़ा, चालक ने तुरंत ब्रेक लगाई, जिससे गाड़ी और नीचे नहीं जा सकी। चालक के अनुसार, पूरी घटना किसी राहगीर ने मोबाइल में कैद कर ली, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

ये भी पढ़ें: Google Maps की गलती ने बंगाली कपल को ‘जहन्नुम’ पहुंचाया! शॉर्टकट के चक्कर में घर की जगह जंगल पहुंचे, आंखों के सामने राख हो गई Thar

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों और सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन की पहचान की। कोतवाली थाना प्रभारी टीआई कंचन सिंह ठाकुर ने बताया कि थार में सवार सभी लोगों को थाने लेकर गए थे। वाहन मालिक ने लिखित माफीनामा दिया और गलती स्वीकार की। पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर समझाइश दी। घटना ऐसे समय हुई जब मकर संक्रांति पर्व के चलते और नर्मदा परिक्रमा करने वाले श्रद्धालु बड़ी संख्या में घाट पर रहते हैं। अगर उस समय घाट पर श्रद्धालु मौजूद होते और वाहन नियंत्रण से बाहर हो जाता, तो बड़ी जनहानि हो सकती थी।

ये भी पढ़ें: गूगल रिव्यू से मोटी कमाई का लालच: ठगों ने लगाई 5 लाख की चपत, वर्किंग वुमन ऐश्वर्या बनी शिकार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H