लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कई हिस्सों में ठंड से कुछ राहत मिलती हुई दिख रही है. कई जनपदों में धूप ने सर्दी से थोड़ी बहुत राहत दी है. हालांकि अब भी प्रदेश के कई क्षेत्र घने कोहरे की चपेट में हैं. वहीं इसी बीच मौसम में बदलाव देखा जा सकता है. अब ठंड के साथ ही प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. यानी मौसम का डबल अटैक हो सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना कम है. कोहरे के बीच बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की गतिविधियां सीमित हैं. बाद में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण 18 या 19 जनवरी के आसपास पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे तापमान में फिर गिरावट दर्ज होगी.
इसे भी पढ़ें : यूपी में कड़ाके की ठंड, मेरठ से अयोध्या तक रहेगा भारी कोहरा, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
फिलहाल यूपी में शीतलहर और कोहरे ने आम जन को परेशान कर रखा है. विशेषज्ञों की मानें तो अगले दो दिनों तक यूपी में कोहरे का ये कहर यूं ही जारी रहेगा. इन सब के बीच हल्की बारिश भी लोगों की मुश्किल बढ़ाने काम करेगी. बारिश के बाद अलग-अलग जिलों के तापमान में फिर से उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा. शुक्रवार को भी पूर्वी यूपी के साथ पश्चिमी यूपी के कई जिलों में घना कोहरा देखा गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


