लखनऊ। राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में नर्सिंग छात्रा से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। जहां केजीएमयू के इंटर्न डॉक्टर मो आदिल ने पहले पीड़ित छात्रा को पहले प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसका शारीरिक शोषण किया। जब छात्रा ने शादी करने की बात कही तो आरोपी डॉक्टर बुरी तरह भड़क गया और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। जिससे पीड़िता बुरी तरह टूट गई और उसने कैसरबाग थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पीड़िता से शादी करने से किया इनकार
पुलिस ने बताया कि डॉ मो आदिल केजीएमयू से इंटर्नशिप कर रहा है। इसी दौरान उसकी मुलाकात अलीगंज में पीजी में रहने वाली नर्सिंग की छात्रा के साथ हुई। आरोपी ने पहले उससे जान पहचान बढ़ाई और दोस्ती की। जैसे ही दोनों की बातचीत शुरू हुई। उसने छात्रा से प्यार का इजहार किया और शादी का झांसा देकर उसे अपने फ्लैट पर बुलाया और दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने पीड़िता का वीडियो भी बना लिया। जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो वह अपने बात पर मुकर गया और वीडियो वायरल करने की धमकी दे डाली।
READ MORE: सौरभ राजपूत हत्याकांड: फरवरी में आ सकता है फैसला, मुस्कान-साहिल दोनों को मिलेगी समान सजा
कैसरबाग थाने में पीड़िता ने आरोपी मो. आदिल के खिलाफ यौन शोषण और धमकाने की एफआईआर दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन की और कैसरबाग में रेडक्रॉस अस्पताल के पास से आरोपी डॉ मो आदिल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मो आदिल मूल रूप से बरेली जिले के रामबाग गरदन का निवासी है। केजीएमयू से इंटर्नशिप के दौरान वह कैसरबाग के आगा साहब की कोठी के फ्लैट में रह रहा है। यहीं उसने पीड़िता का यौन शोषण किया। उसका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें


