भागलपुर। जिले के घोघा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान कुशाहा गांव निवासी अमरनाथ मंडल उर्फ मनोज (45) के रूप में हुई है। वह कहलगांव से अपने घर लौट रहे थे, तभी कुशाहा गांव के पास फोरलेन सड़क पर हादसा हो गया।

हादसे के बाद चालक फरार

घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए। आक्रोशित लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ की और फोरलेन सड़क को जाम कर दिया।

मुआवजे और कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों ने भारी वाहनों की तेज रफ्तार पर रोक लगाने, पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने और फरार चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। जाम के कारण सड़क के दोनों लेन में वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।

पुलिस ने खुलवाया जाम

जाम की सूचना मिलते ही घोघा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। काफी देर तक समझाने-बुझाने के बाद पुलिस ने जाम हटवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।