BMC Election Result 2026 Live Updates: बीएमसी का किंग कौन….? इसका जवाब आ गया है। एशिया के सबसे अमीर निगर निगम बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन यानी बीएमसी (BMC Election Results ) चुनाव का परिणाम आ गया है। बीएमसी नगर निगम पर बीजेपी का कब्जा हो गया है। 227 सीटों वाले बीएमसी चुनाव में बीजेपी 130 सीटों पर आगे चल रही है। इसी के साथ ही रूझानों में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत (122 सीट) का आंकड़ा पार कर लिया है। जबकि बीजेपी गठबंधन की आंधी में ‘ठाकरे ब्रदर्स’ (उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे) का बेड़ा गर्क हो गया है। ठाकरे ब्रदर्स सिर्फ 70 सीटों पर सिमटती हुई दिख रही है।

बीएमसी के अलावे नागपुर और पुणे और पिंपरी चिंचवड में भी बीजेपी गठबंधन ने भारी बहुमत के साथ तीनों नगर निगम पर कब्जा कर लिया है। जबकि नासिक और ठाणे में भी भाजपा गठबंधन को बढ़त है।

मुंबई: कुल सीटें- 227, बहुमत: 114

BJP+उद्धव शिवसेना+कांग्रेसNCP (अजीत)
131711100

बीएम चुनाव में 30 साल बाद बीजेपी + को बहुमत मिल गया है। ताजा रुझानों में बीजेपी + 130 सीटों पर आगे चल रही है। इससे पहले लगातार यह सवाल पूछा जा रहा था कि क्या राज और उद्धव के हाथ मिलाने से बीजेपी को नुकसान होगा लेकिन चुनावी रुझानों ने साफ कर दिया है कि अब उद्धव गुट की शिवसेना की विदाई अब तय है। सभी 227 सीटों के रुझान आ गए हैं जिसमें से बीजेपी + को 130 तथा उद्धव सेना गठबंधन को 70 सीटें मिलती दिख रही है। इसके अलावा 11 सीटों पर कांग्रेस है।

भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2026 के नतीजों पर कहा कि अभी शुरुआती माहौल बन गया। भाजपा और उसका गठबंधन तेजी से आगे बढ़ रहा है। महाराष्ट्र में लोग मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के काम पर मुहर लगा रहे हैं। अब महाराष्ट्र में तय हो गया है कि जो कांग्रेस के साथ गठबंधन करेगा, उसका डूबना तय है।\

नागपुर: कुल सीटें- 151, बहुमत: 76

BJP+कांग्रेसउद्धव शिवसेना+NCP (अजीत)NCP (शरद)अन्य
1133001010207

महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) समेत 29 निकाय चुनावों के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं। सुबह 10 बजे से वोटों से गिनती चल रही है। अब तक के रुझानों में बीजेपी बीएमसी समेत 25 नगर निगम में बढ़त बनाए हुए है। यानी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद जनता ने एक बार फिर बीजेपी को अपना समर्थन दिया है।

ठाकरे ब्रदर्स का ‘मराठी मानुस’ एजेंडा फेल

प्रदेश की 29 नगर निगमों पर भाजपा जबरदस्‍त पकड़ बनाती दिख रही है और केंद्र और प्रदेश सरकारों में उसकी सहयोगी एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना भी अपने प्रभाव वाले इलाकों में जीत दर्ज करती जा रही है। कुल 2869 वार्डों में से 1553 के रुझान सामने आ चुके हैं। जिसमें बीजेपी को आधे पर बढ़त मिलती दिख रही है। यदि शिवसेना को जोड़ लिया जाए तो महायुति औसत रूप से दो-तिहाई से ज्‍यादा वार्डों पर काबिज होती सकती है। कुल मिलाकर, नगरीय निकाय के चुनाव नतीजे भी विधानसभा चुनाव नतीजों की राह पर चल रहे हैं और, ‘मराठी मानुस’ को लेकर मचाया गया ठाकरे बंधुओं का शोर वोटरों में अनुसना होता दिख रहा है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m