देहरादून। सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि उद्यमिता की भावना नवाचार, रोजगार सृजन और आर्थिक सशक्तिकरण की मजबूत नींव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई स्टार्टअप इंडिया पहल ने देश को विश्व के अग्रणी स्टार्टअप इकोसिस्टम में स्थान दिलाया है।

उत्तराखंड सरकार भी स्टार्टअप संस्कृति को सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। आज प्रदेश में 200 से अधिक पंजीकृत स्टार्टअप्स नवाचार और आत्मनिर्भरता की नई कहानी लिख रहे हैं। हमारा प्रयास नवोन्मेषी विचार के साथ उत्तराखंड के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करना है।

READ MORE: उपनल कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने CM धामी से की मुलाकात, समान कार्य–समान वेतन के निर्णय को लेकर जताया आभार

युवाओं के सपनों को उड़ान देने का माध्यम

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में ‘स्टार्टअप इंडिया’ को आज 10 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। यह पहल केवल एक योजना नहीं, बल्कि भारत के युवाओं के सपनों को उड़ान देने का माध्यम बनी है। यह अभिनव पहल युवाओं में उद्यमिता की भावना को प्रोत्साहित करते हुए भारत को Innovation Driven Economy की दिशा में गतिशील बना रही है।

READ MORE: धामी कैबिनेट की बैठक में उपनल कर्मचारियों के हक में फैसला, समान कार्य समान वेतन पर बनी सहमति

विकसित भारत का निर्माण संभव

इन दस वर्षों में लाखों युवाओं को नवाचार, स्वरोज़गार और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का आत्मविश्वास मिला है। स्टार्टअप इंडिया से भारत के वो युवा जो नौकरी की तलाश में थे, वो आज नौकरियां देने वाले उद्यमी बन गए हैं। युवा शक्ति के सामर्थ्य से ही आत्मनिर्भर और विकसित भारत का निर्माण संभव है।