Toll Plaza Cash Ban: अगर आप हाईवे पर सफर करते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. सरकार ने टोल प्लाजा पर नकद भुगतान पूरी तरह बंद करने का फैसला किया है. 1 अप्रैल से देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स अब सिर्फ FASTag या UPI से ही देना होगा. कैश लेकर टोल पर पहुंचने वालों को एंट्री नहीं मिलेगी.
Also Read This: ईरान से भारतीयों को एयरलिफ्ट करेगी ‘ऑपरेशन स्वदेश’: आज तेहरान से दिल्ली आएगा पहला विमान

Also Read This: महाराष्ट्र निगम चुनाव में ‘भगवा तूफान’: 29 महानगर पालिकाओं में से 26 पर BJP को बढ़त, नागपुर और पुणे में पूर्ण बहुमत, बीएमसी का बॉस बनने से सिर्फ चंद सीट दूर, भाजपा कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू
सरकार ने आखिर क्या कहा?
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव वी. उमाशंकर ने बताया कि भारत तेजी से डिजिटल सिस्टम की तरफ बढ़ रहा है. पहले UPI से टोल भुगतान की सुविधा शुरू की गई थी, जिसे लोगों ने पसंद किया. अब इसे और आगे बढ़ाते हुए टोल प्लाजा पर कैश पूरी तरह बंद किया जा रहा है. 1 अप्रैल के बाद सिर्फ FASTag और UPI ही मान्य होंगे.
Also Read This: इंफोसिस शेयर में जबरदस्त उछाल: तिमाही नतीजों के बाद तेज रफ्तार, US मार्केट के बाद भारत में भी दिखा असर
कैश लेन पूरी तरह से होगा बंद
इस फैसले के बाद देशभर के टोल प्लाजा पर कैश लेन बंद कर दी जाएंगी. अभी कई लोग FASTag होने के बाद भी कैश लेन का इस्तेमाल करते थे. इससे खासकर त्योहारों और भीड़ के समय जाम लग जाता था. अब ऐसा नहीं होगा और टोल सिस्टम ज्यादा तेज और साफ-सुथरा बनेगा.
Also Read This: जम्मू-कश्मीर में LoC के पास फिर दिखे संदिग्ध ड्रोन, सेना ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन, इलाके में हाई अलर्ट
बिना बैरियर के टोल की तैयारी
यह फैसला आगे आने वाले एक बड़े बदलाव की तैयारी भी है. सरकार जल्द ही ऐसा सिस्टम लाने जा रही है, जिसमें टोल प्लाजा पर कोई बैरियर नहीं होगा. गाड़ियां बिना रुके निकल जाएंगी और टोल अपने आप FASTag के जरिए कट जाएगा.
Also Read This: E-commerce कंपनियों पर CCPA की सख्ती: अमेजन-फ्लिपकार्ट समेत 8 कंपनियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा नियमों के उल्लंघन का आरोप, ₹44 लाख का लगा जुर्माना
25 टोल प्लाजा पर पहले होगा ट्रायल
सरकार ने इस नए सिस्टम को पहले 25 टोल प्लाजाओं पर आजमाने का फैसला किया है. यहां यात्रियों के अनुभव और सिस्टम की जांच की जाएगी. सब कुछ सही रहा, तो इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा. इससे जाम कम होगा, सफर का समय घटेगा और प्रदूषण भी कम होगा.
Also Read This: IMD के 151 साल पूरे, सरकार ने किया बड़ा ऐलान: दिल्ली, मुंबई समेत इन शहरों में लगेंगे 200 ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन
यात्रियों से अपील
सरकार ने लोगों से कहा है कि 1 अप्रैल से पहले अपना FASTag एक्टिव रखें और उसमें बैलेंस जरूर चेक कर लें. जो लोग UPI से भुगतान करते हैं, वे भी तैयार रहें. यह नया सिस्टम सड़क यात्रा को आसान और तेज बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. आने वाले समय में हाईवे पर सफर पहले से ज्यादा आरामदायक होगा.
Also Read This: Exclusive Credit Cards यूजर्स को झटका: कटौती से बढ़ी परेशानी, जानिए कार्डहोल्डर्स के लिए क्या-क्या बदला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


