भागलपुर। जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 20 वर्षीय छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान बेलथू गांव निवासी जगरानाथ महतो की पुत्री काजल कुमारी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, काजल पढ़ाई में होशियार थी और पिछले वर्ष उसने मैट्रिक की परीक्षा सफलतापूर्वक पास की थी। हाल के दिनों में वह मोबाइल का अधिक इस्तेमाल करने लगी थी, जिसे लेकर घर में अक्सर विवाद होता था। गुरुवार दोपहर मां किरण देवी ने मोबाइल चलाने से मना करते हुए डांट दिया, जिससे काजल मानसिक रूप से आहत हो गई।

जहरीला पदार्थ खाकर अस्पताल पहुंची

डांट से क्षुब्ध होकर काजल ने घर में रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे आनन-फानन में भागलपुर के मायागंज अस्पताल ले गए, जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिवार में मचा कोहराम

काजल चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। उसके पिता दिल्ली में मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं और घटना के समय घर पर मौजूद नहीं थे। बेटी की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

पुलिस जांच में जुटी

मायागंज अस्पताल परिसर में तैनात बरारी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।