IndiaMART Shares: घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच देश के सबसे बड़े ऑनलाइन B2B मार्केटप्लेस IndiaMART InterMESH के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली. बड़ी ब्लॉक डील के चलते शेयर तेजी से चढ़ा, जो जुलाई 2023 के बाद इसकी सबसे तेज इंट्रा-डे बढ़त मानी जा रही है.
ब्लॉक डील में एक बड़े फंड ने शेयर खरीदे, जबकि दूसरे फंड ने अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी. बड़े निवेशक की खरीदारी से स्टॉक में तेजी आई. हालांकि, कुछ निवेशकों ने इस तेजी का फायदा उठाकर मुनाफावसूली भी की.
इस वजह से कीमत में हल्की नरमी आई, लेकिन शेयर अब भी मजबूत स्थिति में बना हुआ है. फिलहाल BSE पर यह शेयर ₹2290.30 पर ट्रेड कर रहा है, जो 8.33 प्रतिशत ऊपर है. इंट्रा-डे कारोबार में यह ₹2304.95 तक पहुंच गया था, जो करीब 9.02 प्रतिशत की तेजी दर्शाता है.
Also Read This: इंफोसिस शेयर में जबरदस्त उछाल: तिमाही नतीजों के बाद तेज रफ्तार, US मार्केट के बाद भारत में भी दिखा असर

Also Read This: E-commerce कंपनियों पर CCPA की सख्ती: अमेजन-फ्लिपकार्ट समेत 8 कंपनियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा नियमों के उल्लंघन का आरोप, ₹44 लाख का लगा जुर्माना
IndiaMART InterMESH के शेयरों की ब्लॉक डील में कौन शामिल था?
IndiaMART InterMESH के शेयरों में आज आई तेजी के पीछे बड़ी ब्लॉक डील अहम वजह रही. एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, Nalanda India Equity Fund ने शुक्रवार को 11 लाख शेयर खरीदे.
Nalanda Equity Fund ने ये शेयर ₹2110 प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदे, जिससे इस डील की कुल वैल्यू करीब ₹232 करोड़ रही. ये शेयर Smallcap World Fund Inc. ने बेचे. सितंबर 2025 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, Smallcap World Fund के पास IndiaMART InterMESH में 1.83 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.
Also Read This: Exclusive Credit Cards यूजर्स को झटका: कटौती से बढ़ी परेशानी, जानिए कार्डहोल्डर्स के लिए क्या-क्या बदला
कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 49.17 प्रतिशत है. वहीं, सार्वजनिक शेयरधारकों में घरेलू म्यूचुअल फंड्स के पास कुल 11.61 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
इसमें ICICI Prudential Technology Fund के पास 2.81 प्रतिशत, SBI Smallcap Fund के पास 3.57 प्रतिशत और UTI Flexicap Fund के पास 3.57 प्रतिशत हिस्सेदारी शामिल है. इसके अलावा, ₹2 लाख तक निवेश करने वाले करीब 1.56 लाख खुदरा निवेशकों के पास कुल 9.7 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
Also Read This: चांदी की कीमतों में उछाल, सोने की चमक पड़ी फीकी, जानिए आज का भाव
पिछले एक साल में शेयर का प्रदर्शन कैसा रहा?
IndiaMART InterMESH के शेयर 7 अप्रैल 2025 को ₹1850.00 के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे, जो एक साल का निचला स्तर था. इस स्तर से शेयर ने सिर्फ तीन महीनों में करीब 49.84 प्रतिशत की शानदार तेजी दिखाई.
14 जुलाई 2025 को यह शेयर ₹2772.00 तक पहुंच गया, जो एक साल का उच्चतम स्तर रहा.
Also Read This: गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में जबरदस्तेत तेजी: FIIs की बिकवाली, DIIs ने संभाला मोर्चा
घरेलू शेयर बाजार की मौजूदा स्थिति
मिले-जुले वैश्विक बाजार संकेतों के बीच शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद घरेलू शेयर बाजार में फिलहाल अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 आधे प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.
सेक्टर के लिहाज से फार्मा शेयरों में कमजोरी दिखी, जबकि रियल्टी और PSU बैंकिंग शेयरों ने बाजार को मजबूती दी.
Also Read This: 500% टैरिफ की टेंशन खत्म? भारत-अमेरिका ट्रेड डील लगभग लगभग तय, सरकार ने दिए संकेत!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


