पटना। IRCTC घोटाले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने ट्रायल कोर्ट द्वारा उनके खिलाफ आरोप तय किए जाने के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

आरोप तय करने पर उठाए सवाल

राबड़ी देवी की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि ट्रायल कोर्ट ने बिना किसी ठोस और प्रत्यक्ष साक्ष्य के केवल अनुमानों के आधार पर उनके खिलाफ आरोप तय किए हैं। उनका तर्क है कि इस मामले में उन्हें अनावश्यक रूप से फंसाया गया है और आरोप कानूनी कसौटी पर खरे नहीं उतरते।

क्या है IRCTC घोटाला मामला

यह मामला वर्ष 2017 में दर्ज CBI की एफआईआर से जुड़ा है। आरोप है कि लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान रांची और पुरी स्थित बीएनआर होटलों के रखरखाव और संचालन के ठेके में नियमों का उल्लंघन किया गया। इसी कथित अनियमितता को लेकर लालू परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
इस बीच बिहार विधानसभा चुनाव में हार और विदेश यात्रा के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राजनीतिक रूप से सक्रिय नजर आ रहे हैं। उनके पटना स्थित आवास पर पार्टी नेताओं के साथ बैठक हो रही है, जिसे आगामी रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है।