गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अन्तर-विश्वविद्यालय बास्केटबॉल (महिला) प्रतियोगिता-2025-26 के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा युवा यदि खेलकूद की गतिविधियों में आगे बढ़ेगा तो नशे से दूर रहेगा, तमाम विकृतियों से बचा रहेगा। जो खेलेगा, वही खिलेगा, तभी देश आगे बढ़ेगा और ‘विकसित भारत-2047’ का लक्ष्य हम प्राप्त कर सकेंगे।

सीएम योगी ने कहा कि राज्य के अंदर खेल की गतिविधियों को बढ़ाने और आज की वैश्विक प्रतिस्पर्धा के अनुरूप स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने के कार्यक्रम युद्व स्तर पर चलाए जा रहे हैं। खेल से सबको खेलने, फलने और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। खेलो इंडिया, फिट इंडिया मूवमेंट, सांसद खेल स्पर्धा और हर जिले में स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के सेंटर स्थापित कर खेल की गतिविधियों को पूरी प्रतिबद्धता से आगे बढ़ाया जा रहा है।

READ MORE: राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस: CM योगी ने पीएम मोदी का जताया आभार, कहा- लाखों युवाओं को उद्यम और नवाचार के नए अवसर प्रदान किए

खेल विवरणिका का किया विमोचन

सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि ‘शरीरमाद्यं खलु धर्मसाधनम्’ शिवावतारी महायोगी गुरु गोरखनाथ जी की पावन धरा गोरखपुर में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अन्तर-विश्वविद्यालय बास्केटबॉल (महिला) प्रतियोगिता-2025-26 के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर खेल विवरणिका का विमोचन भी किया।

हमारा युवा यदि खेलकूद की गतिविधियों में आगे बढ़ेगा तो नशे से दूर रहेगा, तमाम विकृतियों से बचा रहेगा। जो खेलेगा, वही खिलेगा, तभी देश आगे बढ़ेगा और ‘विकसित भारत-2047’ का लक्ष्य हम प्राप्त कर सकेंगे। प्रतिभागी टीमों का हृदय से स्वागत एवं अभिनंदन व खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।