IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज चल रही है. सीरीज का आखिरी मुकाबला होल्कर स्टेडियम में रविवार 18 जनवरी को खेला जाएगा. अगर टीम इंडिया को यह मैच जीतना है तो फिर कप्तान गिल को उस मैच विनर को प्लेइंग 11 में लाना होगा, जो घातक गेंदबाजी के लिए मशहूर है.

IND vs NZ 3rd ODI: इन दिनों भारत-न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की धूम है. पहले दो मैच हो चुके हैं. अब तीसरे की बारी है. यह मुकाबला तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच भी है. मुकाबला खास इसलिए है, क्योंकि सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. ऐसे में जो भी टीम आखिरी मैच जीतेगी, वो सीरीज पर कब्जा कर लेगी. टीम इंडिया में अगर उस खिलाड़ी को मौका मिलता है, जो पहले दोनों मैचों में बेंच पर रहा है, तो वो अकेले के दम पर न्यूजीलैंड की हालत खराब कर सकता है. ये खिलाड़ी कातिलाना गेंदबाजी के लिए मशहूर है और अकेले के दम पर मैच जिताने की क्षमता भी रखता है.
न्यूजीलैंड की हालत खराब करने की दम रखने वाले खिलाड़ी का नाम है अर्शदीप सिंह, जिन्हें पहले दोनों वनडे के लिए भारत की प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला था. अब सवाल ये है कि आखिर अर्शदीप सिंह को किसकी जगह लाया जा सकता है? इसके लिए कप्तान शुभमन गिल को प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर करना होगा, जो पहले दोनों ही वनडे में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. पहले मुकाबले में कृष्णा ने 9 ओवर में 60 रन देकर 2 विकेट निकाले थे, जबकि दूसरे वनडे में 9 ओवर में 49 रन देकर सिर्फ एक विकेट लिया. कुल मिलाकर वो पहले दोनों मैचों में 3 विकेट ही ले पाए हैं और इकॉनमी भी 5 से ज्यादा रही है.
सीरीज 1-1 से बराबरी पर है
वडोदरा में खेले गए पहले वनडे को भारत ने 4 विकेट से जीता था, जिसमें बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया था. फिर दूसरे वनडे में जब बैटिंग नहीं चली तो टीम इंडिया को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी. गेंदबाज दूसरे वनडे में विकेट लेने में फेल रहे और डेरिल मिचेल ने 131 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई. तीन मैचों की वनडे सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. अब आखिरी मुकाबले में, जो 18 जनवरी को होना है, उसमें प्रसिद्ध की जगह बाएं हाथ के खूंखार बॉलर अर्शदीप सिंह की एंट्री कराई जा सकती है.
क्यों खास गेंदबाज हैं अर्शदीप सिंह?
अर्शदीप सिंह एक मैच विनर बॉलर हैं. जो बाएं हाथ से घातक गेंदबाजी करते हैं. उनके पास 140 प्लस की स्पीड है. चाहे पहले 10 ओवरों की बात हो या फिर डेथ ओवरों की, अर्शदीप हर जगह घातक हो सकते हैं. अर्शदीप सिंह के पास सटीक यॉर्कर है, जिसके दम पर वो कई बार बल्लेबाजों का चकमा देते हैं. उनकी एक ही टप्पे से दोनों तरफ स्विंग कराने की क्षमता दूसरे गेंदबाजों से अलग बनाती है. अर्शदीप अब तक भारत के लिए 14 वनडे और 72 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. वनडे में उन्होंने 22 जबकि टी20 में 110 शिकार किए हैं.


