फिरोजाबाद. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार टेंपो-ट्रैवलर डिवाइर से जा टकराई और अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे में 7 यात्री घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- माघ मेला परिक्षेत्र में फिर लगी आग, रेलवे लाइन के पास हुआ हादसा, टेंट जलकर हुए खाक, एक शख्स बुरी तरह झुलसा

बता दें कि घटना थाना सिरसागंज क्षेत्र अंतर्गत आगरा–लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उस वक्त घटी, जब अयोध्या से दर्शन कर मथुरा जा रहे श्रद्धालुओं की टेंपो-ट्रैवलर का अचानक टायर फट गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई. हादसे में बस सवार कुल 7 श्रद्धालु घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू किया.

इसे भी पढ़ें- इटावा में रफ्तार का कहर, दो स्लीपर बसों की जोरदार भिड़ंत, हादसे में 3 यात्री…

घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया. इनमें से 3 घायलों अशोक, पुष्पा, दिलीप सहित अन्य को प्राथमिक उपचार केंद्र सिरसागंज में भर्ती कराया गया, जबकि 4 घायलों विमल बाबू, सूर्यवंशी, मंजूषा, प्रतिभा, लीला भाई शेट्टी, अरेलू पिडे एवं श्रीधर को पीजीआई सैफई-इटावा रेफर किया गया. अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनुज चौधरी ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति सामान्य है और उनका उपचार जारी है.