बांदा. जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार 3 लोगों को ठोकर मार दी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. हादसे के बाद राहगीरों ने घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया. घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- स्कूटी से मौत की ओर! सामने से आ रही ट्रक से जा भिड़ी गाड़ी, मौके पर ही युवक ने तोड़ा दम

बता दें कि घटना बांदा-प्रयागराज हाइवे पर बनियन पुरवा गांव के पास उस वक्त घटी, जब 3 बाइक सवार युवक भरतकूप मेला देखने के बाद अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान रोडवेज बस ने बाइक को ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि तीनों बाइक सवार घिसटते हुए दूर जा गिरे. हादसा होता देख राहगीरों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. लोगों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर तीनों को अस्पताल भिजवाया.

इसे भी पढ़ें- इटावा में रफ्तार का कहर, दो स्लीपर बसों की जोरदार भिड़ंत, हादसे में 3 यात्री…

इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मोहित (18) के रूप में हुई है. वहीं विमल (20) और उसका भतीजा रोहित (17) गंभीर रूप से घायल हैं, जिनको बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.