प्रयागराज. माघ मेले में आगजनी की घटना लगातार सामने आ रही है. गुरुवार देर रात सेक्टर-5 में आग लग गई. अन्नपूर्णा मार्ग स्थित एक टेंट में लगी इस आग में एक युवक की झुलसकर मौत हो गई. मृतक की पहचान सरायइनायत थाना क्षेत्र के लीलापुर कलां निवासी मानस मिश्रा (22) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मानस मुजफ्फरनगर के डीएम उमेश मिश्रा के रिश्ते में भतीजे थे.
बता दें कि देर रात लगी इस आग ने कुछ ही पलों में विकराल रूप ले लिया. उस समय मानस मिश्रा टेंट के भीतर सो रहे थे और बाहर निकल नहीं सके. आगजनी की खबर लगते ही प्रशासन अलर्ट हो गया. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची. वहीं पुलिस की मदद से मानस को एसआरएन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे 90 फीसदी झुलसा हुआ बताया. इलाज के दौरान करीब 2 से 3 घंटे बाद युवक की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें : माघ मेला परिक्षेत्र में फिर लगी आग, रेलवे लाइन के पास हुआ हादसा, टेंट जलकर हुए खाक, एक शख्स बुरी तरह झुलसा
गौरतलब है कि मेला क्षेत्र में गणपति और अन्नपूर्णा मार्ग के चौराहे पर पुराने रेलवे पुल के पास एक कैंप में भी आग लगी. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां पहुंची. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि तब तक टेंट पूरी तरह से जल चुके थे. मौके पर रह रहे कल्पवासी के मुताबिक वहां एक अखंड ज्योति जल रही थी. आशंका जताई जा रही है कि यहीं से आग लगी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


