मौनी अमावस्या के दिन भूल से भी न करें ये गलतियां, पितृ हो जाएंगे नाराज

18 जनवरी 2026 को पड़ने वाली इस अमावस्या पर ग्रहों का संयोग और माघ मास का प्रभाव इसे और भी शक्तिशाली बनाता है

अमावस्या के दिन स्वर्ग और पृथ्वी के बीच के द्वार खुलते हैं और हमारे पूर्वज यानी कि पितृ पृथ्वी पर अपनी संतान से तर्पण और सम्मान की अपेक्षा लेकर आते हैं

आइये जानते हैं कि मौनी अमावस्या पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं?

तामसिक भोजन और नशा

देर तक सोना और कलह करना

ब्रह्मचर्य का पालन न करना

श्मशान या सुनसान जगहों पर जाना

Kalpvas Niyam: क्या होता है कल्पवास? माघ मेले में कौन-कौन कर सकता है इसे