Amavasya List 2026: जनवरी से दिसंबर तक कब-कब है अमावस्या?

पितरों को समर्पित अमावस्या तिथि पर स्नान, दान, तर्पण और श्राद्ध करने का विशेष महत्व है

इस दिन विधि-विधान से पूर्वजों का पूजन करने से उनकी आत्मा को शांति मिलती है और परिवार पर उनका आशीर्वाद बना रहता है

साल 2026 की सभी 12 अमावस्या तिथियां जीवन के विभिन्न हिस्सों पर अपना प्रभाव डालेंगी

मौनी अमावस्या (18 जनवरी) शनि अमावस्या (16 मई और 10 अक्टूबर) सोमवती अमावस्या (15 जून और 09 नवंबर) सर्व पितृ अमावस्या (10 अक्टूबर) दीपावली (09 नवंबर)

अमावस्या में उपवास और पूजा इसलिए विशेष माने जाते हैं क्योंकि इस तिथि पर चंद्रमा की ऊर्जाएँ शांत होती हैं और मन स्वभाविक रूप से अंतर्मुखी होता है

मौनी अमावस्या के दिन भूल से भी न करें ये गलतियां, पितृ हो जाएंगे नाराज