Bihar Politics: मकर संक्रांति के बाद अब तेजस्वी यादव एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने आज शुक्रवार (16 जनवरी) को राजद सांसदों के साथ एक समीक्षा बैठक की है। इस बैठक में पार्टी के सभी सांसदों को बुलाया गया था। इसके अलावा पार्टी के बड़े और प्रमुख नेता भी इस बैठक में शामिल हुए थे। तेजस्वी की इस समीक्षा बैठक पर लालू यादव की बेटी और उनकी बहन रोहिणी आचार्य की कड़ी प्रतिक्रिया आई है।

रोहिणी आचार्य का आक्रामक पोस्ट

रोहिणी ने तेजस्वी के इस बैठक पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- समीक्षा का दिखावा करने से ज्यादा जरूरी ‘खुद’ आत्म – मंथन ‘ करने और जिम्मेदारी लेने की है , ‘अपने’ इर्द – गिर्द कब्ज़ा जमाए बैठे चिन्हित ‘गिद्धों’ को ठिकाने लगाने का साहस दिखाने के बाद ही किसी भी प्रकार की समीक्षा की सार्थकता साबित होगी… बाकी तो ये जो पब्लिक है न , वो सब जानती – समझती ही है।

रोहिणी ने अपनी पोस्ट में किसी का सीधे तौर पर नाम तो नहीं लिया है। हालांकि माना जा रहा है कि वह तेजस्वी के करीबी संजय यादव को गिद्ध बता रही हैं। गौरतलब है कि संजय यादव पर पार्टी और परिवार को तोड़ने का नाम लगता रहा है। तेज प्रताप यादव भी उन्हें ही जयचंद के नाम से संबोधन करते रहे हैं। रोहिणी का आक्रामक पोस्ट देखने के बाद ऐसा नहीं लग रहा है कि उनके साथ राबड़ी आवास में जो कुछ भी हुआ है, वो उन्हें भूल पाई हैं।

गौरतलब है कि चुनाव में मिली करारी हार के दूसरे दिन रात को रोहिणी आचार्य राबड़ी आवास से रोते हुए बाहर निकली थी। इस दौरान उन्होंने खुद पर चप्पल तानने और गाली-गलौज किए जाने का गंभीर आरोप लगाया था। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उनपर किसने चप्पल तानी थी। इस घटनाक्रम के बाद उन्होंने पार्टी और परिवार से रिश्ता खत्म करने का ऐलान किया था।

ये भी पढ़ें- BJP अध्यक्ष चुनाव की आ गई तारीख, पार्टी ने नोटिफिकेशन जारी किया; नितिन नवीन की इस दिन होगी ताजपोशी