अजयारविंद नामदेव, शहडोल। कहते हैं न, किस्मत अगर साथ दे और सिस्टम सजग हो, तो मौत भी हार मान लेती है, ऐसा ही कुछ अमलाई थाना क्षेत्र के रावल मार्केट के समीप हुआ। शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत रावल मार्केट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पारिवारिक विवाद से परेशान एक महिला ने बंद कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया।  महिला पति की प्रताड़ना और घरेलू कलह से इस कदर टूट चुकी थी कि उसने मौत को गले लगाने का खौफनाक फैसला कर लिया,और बंद कमरे में फांसी की फंदे में झूलने ही वाली थी की समय रहते डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच महिला को सुसाइड करने से रोक लिया। 

READ MORE: शराब के नशे में धुत युवकों की शर्मनाक करतूत: होटल के बाहर महिलाओं के साथ की ऐसी हरकत, वारदात CCTV में कैद 

जिले के अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत रावल मार्केट के पास रहने वाली एक महिला का पति से किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था, लेकिन 16 जनवरी को दोनों के बीच किसी बात को लेकर फिर विवाद हो गया।  पति से  विवाद से परेशान  महिला ने बंद कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया, तभी उसके पति ने डायल 112 में डायल कर मदद मांगी। घटना की सूचना मिलते ही डायल-112 में तैनात जवानों की टीम हरकत में आ गई। इवेंट मिलते ही डायल-112 वाहन पायलट अभिषेक वर्मा और आरक्षक 714 प्रिंस कुमार अग्रवाल ने बिना एक पल गंवाए मौके के लिए रवाना होकर मानवीय कर्तव्य का परिचय दिया। 

मौके पर पहुंचते ही टीम ने स्थिति की गंभीरता को समझा और बंद कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, अंदर का दृश्य दिल दहला देने वाला था, महिला फांसी के फंदे से झूल रही थी और जिंदगी की सांसें थमने के कगार पर थीं। आरक्षक प्रिंस कुमार अग्रवाल ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए महिला को फंदे से उतारा, जबकि पायलट अभिषेक वर्मा ने पूरे संयम और तेजी के साथ मदद की। कुछ ही पलों में महिला को सुरक्षित हालत में बाहर निकाला। 

READ MORE: नेताओं की जुबान पर कब लगेगी लगाम ? MP के एक और बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल, भरे मंच से कही ये बात

सूचना मिलते ही अमलाई थाना स्टाफ भी मौके पर पहुंचा और आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की। पुलिस के अनुसार महिला पारिवारिक विवाद और पति की प्रताड़ना से मानसिक तनाव में थी, जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। इस पूरे घटनाक्रम में डायल-112 और धनपुरी पुलिस की तत्परता, साहस और मानवीय संवेदना ने एक अनमोल जिंदगी को मौत के मुंह से छीन लिया। यह घटना न सिर्फ पुलिस की कार्यकुशलता का उदाहरण है, बल्कि समाज को यह संदेश भी देती है कि संकट की घड़ी में मदद के लिए सिस्टम आज भी सजग और संवेदनशील है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H