हेमंत शर्मा, इंदौर/ आगर मालवा। Gautam Gambhir At Maa Baglamukhi Temple: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौतम गंभीर शुक्रवार को आगर मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे। इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे एकदिवसीय मुकाबले से पहले उन्होंने मंदिर में विधि-विधान से दर्शन कर विशेष पूजा और हवन किया।
शत्रु पराजित के लिए किया हवन
मां बगलामुखी के दरबार में गौतम गंभीर ने देश की सुख-शांति और टीम इंडिया की जीत की कामना की। मान्यता है कि मां बगलामुखी में हवन और अनुष्ठान करने से शत्रु पराजित होता है, विरोधी शक्तियां निष्क्रिय होती हैं और विजय का मार्ग खुलता है। इसी आस्था के तहत वह विशेष हवन में शामिल हुए। पूजा के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार से मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया।
गर्भगृह में की मौन साधना
अनुष्ठान के बाद गौतम गंभीर ने गर्भगृह में कुछ समय मौन साधना भी की। मंदिर के मुख्य पुजारी दिनेश गुरु ने उन्हें माता की चुनरी ओढ़ाकर आशीर्वाद प्रदान किया। गौतम गंभीर के मंदिर आगमन की सूचना मिलते ही श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला। मंदिर समिति के पदाधिकारी और ट्रस्ट सदस्य भी इस दौरान मौजूद रहे।

इंदौर में होगा इंडिया-न्यूजीलैंड का मैच
उल्लेखनीय है कि भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले की तैयारी में जुटी हुई है। ऐसे समय में टीम इंडिया के हेड कोच का शक्तिपीठ नलखेड़ा पहुंचना खेल और आस्था के संगम के रूप में देखा जा रहा है।

शत्रु नाश और विजय की देवी इन मां बगलामुखी
मां बगलामुखी को शत्रु नाश और विजय की देवी माना जाता है। नलखेड़ा स्थित यह शक्तिपीठ न केवल मध्यप्रदेश बल्कि देश-विदेश में अपनी विशिष्ट धार्मिक मान्यताओं के लिए प्रसिद्ध है, जहाँ समय-समय पर राजनीति, उद्योग, फिल्म और खेल जगत से जुड़ी कई नामचीन हस्तियां दर्शन के लिए पहुंचती रही हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


