CG Crime News : सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से बुजुर्ग की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. गुरुवार को बैंस निकला बुजुर्ग जब शाम तक नहीं लौटा तब परिजनों ने तलाश शुरू की. रात करीब 8 बजे घर से 2 किलोमीटर दूर जंगल में शव संदिग्ध हालत में मिला. हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. मामला रामचंद्रपुर थाना इलाके का है.

आधा गर्दन कटा हुआ शव बरामद

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान (65 साल) देवशरण यादव के रूप में हुई है. सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. जंगल में मिले उनके शव का आधा गर्दन कटा हुआ पाया गया. पुलिस जमीन विवाद, पुरानी रंजिश समेत कई एंगल में जांच कर रही है. परिजन और ग्रामीणों ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. मामले में मर्ग कायम कर रामचंद्रपुर पुलिस जांच कर रही हैं.