एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दृश्यम’ (Drishyam) के तीसरे पार्ट यानी ‘दृश्यम 3’ (Drishyam 3) की शूटिंग आज से शुरू हो गई है. फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी खुद फिल्म में एक्टर की ऑनस्क्रीन बेटी इशिता दत्ता (Ishita Dutta) ने दिया है.

‘दृश्यम 3’ की शूटिंग हुई शुरू
बता दें कि इशिता दत्ता (Ishita Dutta) ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘दृश्यम 3’ (Drishyam 3) के सेट से एक खास पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में दो फोटो शेयर किया है. पहली फोटो में फिल्म की क्लैपबोर्ड है, तो वहीं दूसरी फोटो में इशिता अपनी वैनिटी वैन के सामने खड़ी नजर आ रही है.
Read More – Drishyam 3 में Jaideep Ahlawat ने Akshaye Khanna को किया रिप्लेस, जनवरी के फर्स्ट वीक में शुरू करेंगे शूटिंग …
इन फोटोज को शेयर करते हुए इशिता दत्ता (Ishita Dutta) ने कैप्शन में लिखा, ‘क्या मुझे और कुछ कहने की जरूरत है… #Drishyam 3.’ इशिता की इस पोस्ट को देखकर फैंस बहुत एक्साइटेड हो गए हैं. इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) और इशिता दत्ता (Ishita Dutta) के अलावा तब्बू और श्रिया सरन मुख्य भूमिका में दिखेंगे. ये फिल्म 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज होगी.
Read More – Nick Jonas ने Priyanka Chopra के गाने पर किया जबरदस्त डांस, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो …
इशिता दत्ता का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें, तो इशिता दत्ता (Ishita Dutta) ने ‘दे दे प्यार दे 2’, ‘ब्लैंक’ और ‘फिरंगी’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं. अब वो जल्द ही ‘दृश्यम 3’ (Drishyam 3) में नजर आने वाले हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


