दिल्ली. चीनी फोन निर्माता कंपनी हुवावे भारतीय बाजार के लिए नई स्मार्टवॉच Huawei Watch GT 2 को भारत में लांच करने जा रहा है. इसके लिए कंपनी ने वाच का टीजर भी जारी कर दिया है.
हुवावे इंडिया की वेबसाइट पर इसके बारे में जानकारी भी उपलब्ध करा दी गई है. जिससे माना जा रहा है कि कंपनी बेहद जल्द ही इस वाच को भारतीय बाजार में उतार देगी. कंपनी ने कंफर्म किया है कि Huawei Watch GT 2 को अमेजन और फ्लिपकार्ट के जरिये लोगों को बेचा जाएगा.
ये वाच Kirin A1 प्रोसेसर से लैस होगी. इस वाच की खासियत इसका बैटरी बैकअप है. Huawei Watch GT 2 की बैटरी बैकअप के बारे में कंपनी का दावा है कि ये 14 दिनों के बैकअप देती है. 46एमएम की इस स्मार्टवॉच में 1.39 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले होगी. स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है. जीपीएस मोड में वाच की बैटरी लाइफ 30 घंटे तक काम करेगी.