बरेली. पुलिस को एक ट्रक में ड्राइवर और कंडक्टर अचेत अवस्था में मिले. दोनों को ट्रक से बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया गया. डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- अन्नदाताओं के साथ अन्याय! गढ़ई नदी किसानों के लिए बनी अभिशाप, हर साल डूब रही हजारों एकड़ खेती, कब जागेंगे जिम्मेदार?
बता दें कि पूरा मामला बरेली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर फरीदपुर टोल प्लाजा के पास का है. जहां से पुलिस खड़े वाहनों को हटा रही थी. इसी दौरान पुलिस ने ट्रक को हटाने के लिए चालक को कई बार आवाज दी. जवाब नहीं मिला तो पुलिस वालों ने ट्रक के अंदर झांककर देखा तो चालक और कंडेक्टर अचेत अवस्था में पड़े मिले. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को ट्रक से बाहर निकलवाकर अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें- मौत का मेलाः रोडवेज बस ने बाइक को मारी ठोकर, 1 की उखड़ी सांसें, चाचा-भतीजा लड़ रहे जिंदगी की जंग
पुलिस की जांच में ट्रक के केबिन में खाना और कुछ बोतलें मिली. बोतल में मेथनॉल और नशीला पदार्थ मिला. पुलिस को आशंका है कि दोनों ने नशीले पदार्थ में मेथनॉल मिलाकर सेवन किया होगा, जिसकी ओवरडोज होने के कारण दोनों की मौत हो गई. हालांकि, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही दोनों की मौत के पीछे की वजह स्पष्ट हो पाएगी. मृतकों की पहचान पुष्पेंद्र और सुरेंद्र के रूप में हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


