वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। जिले में एक विकलांग दुकानदार ने थाना प्रभारी एसआर साहू पर मारपीट और गाली-गलौच का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को सीसीटीवी फुटेज के साथ शिकायत पत्र सौंपा है. पीड़ित का कहना है कि देर रात दुकान बंद न करने के नाम थाना प्रभारी ने उसकी लाठी से पिटाई की.

यह भी पढ़ें : ‘सनी लियोनी’ का डांस देखना एसडीएम को पड़ा भारी, नियम विरुद्ध आयोजन की अनुमति देने पर कमिश्रर कांवरे ने किया निलंबित…

पीड़ित विकलांग दुकानदार मो. नफीस आरबी के अनुसार, घटना के समय आसपास की अन्य होटल और दुकानें भी खुली हुई थीं, लेकिन कार्रवाई केवल उसी के खिलाफ की गई. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि थाना प्रभारी ने उसे अपशब्द कहे और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया.

दुकानदार ने इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत उच्च अधिकारियों से की है और इसके समर्थन में CCTV फुटेज भी संलग्न किया है. पीड़ित का कहना है कि फुटेज में पूरी घटना साफ तौर पर दिखाई दे रही है. मामले को लेकर विकलांग दुकानदार ने थाना प्रभारी को तत्काल पद से हटाने और निष्पक्ष विभागीय जांच कराने की मांग की है.

देखिए वीडियो –