Bihar Top News Today 16th January 2025: बिहार (BIHAR) में आज 16 जनवरी को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…….
बेतिया से CM के समृद्धि यात्रा की शुरुआत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज से पश्चिम चंपारण के बेतिया से अपनी बहुप्रचारित ‘समृद्धि यात्रा’ की शुरुआत की। बड़े रमना मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने 2005 से पहले की सरकारों पर तीखा हमला बोला और कहा कि उस दौर में बिहार भय और अव्यवस्था के साये में था। नीतीश ने कहा कि, 2020 में 10 लाख नौकरी देने का वादा किया गया था, जिसे पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा 40-50 लाख लोगों को रोजगार मिला है। अब अगले पांच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया है। पढ़ें पूरी खबर…………
थर्ड डिग्री टार्चर मामले में थानाध्यक्ष-सिपाही निलंबित
समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र में थर्ड डिग्री टार्चर के गंभीर आरोपों के बाद पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने कड़ा कदम उठाते हुए थानाध्यक्ष और एक सिपाही को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई भेरोखरा निवासी मनीष पोद्दार, उनकी पत्नी और पिता के साथ कथित पुलिसिया अत्याचार के मामले में की गई है। पढ़ें पूरी खबर……….
कुख्यात नीतीश कुमार का एनकाउंटर!
पटना के मनेर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात पुलिस और एसटीएफ ने कुख्यात अपराधी नीतीश कुमार का एनकाउंटर किया। यह कार्रवाई रात करीब 11 बजे रतन टोला इलाके में की गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली नीतीश के बाएं पैर में लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया। नीतीश कुमार 9 जनवरी को मनेर के रसूलपुर गांव में आभूषण कारोबारी संजय सोनी से लूट की कोशिश में शामिल था। पढ़ें पूरी खबर………..
तेजस्वी के एक्शन मोड से बढ़ी सियासी हलचल
मकर संक्रांति के बाद अब तेजस्वी यादव एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने आज शुक्रवार (16 जनवरी) को राजद सांसदों के साथ एक बड़ी बैठक की है। इस बैठक में पार्टी के सभी सांसदों को बुलाया गया था। इसके अलावा पार्टी के बड़े और प्रमुख नेता भी इस बैठक में शामिल हुए थे। इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा की गई। इसके साथ ही पार्टी के आगे की रणनीति क्या होगी? इसपर भी विचार विमर्श किया गया। पढ़ें पूरी खबर……….
IRCTC घोटाले में आया नया अपडेट
IRCTC घोटाले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने ट्रायल कोर्ट द्वारा उनके खिलाफ आरोप तय किए जाने के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। राबड़ी देवी की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि ट्रायल कोर्ट ने बिना किसी ठोस और प्रत्यक्ष साक्ष्य के केवल अनुमानों के आधार पर उनके खिलाफ आरोप तय किए हैं। उनका तर्क है कि इस मामले में उन्हें अनावश्यक रूप से फंसाया गया है और आरोप कानूनी कसौटी पर खरे नहीं उतरते। पढ़ें पूरी खबर…….
‘बिहार में गंदे पानी से मर रहे हैं लोग’
सीएम नीतीश के समृद्धि यात्रा पर निकलने को लेकर राजद सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि, उन्हें यात्रा नहीं निकालनी चाहिए। ये लोग बिहार को बर्बाद कर चुके हैं। केवल इंदौर ही नहीं, बिहार में भी गंदे पानी से लोग मर रहे हैं। इनको बिहार से कोई मतलब नहीं है। इनके यात्रा से आम लोगों को कोई फायदा नहीं होता है। पढ़ें पूरी खबर……..
उपेंद्र कुशवाहा ने CM नीतीश को दिया धोखा!
नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को बड़ा झटका लगा है। दरअसल पिछले दिनों पार्टी से इस्तीफा देने वाले जदयू के पूर्व प्रदेश सचिव डॉ. चंदन यादव ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा में शामिल हो गए हैं। पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने पटना में आयोजित एक भव्य मिलन समारोह में चंदन यादव को पार्टी की सदस्यता दिलाई। विपक्ष कुशवाहा पर जदयू को तोड़ने का आरोप लगा रही है। पढ़ें पूरी खबर……..
2 फरवरी से शुरू होगा बिहार विधानसभा का बजट सत्र
बिहार विधानसभा के अध्यक्ष प्रेम कुमार द्वारा आज शुक्रवार (16 जनवरी) को विधानसभा का डायरी और कैलेंडर का विमोचन किया गया। इस दौरान विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि, 2 फरवरी से 27 फरवरी तक बिहार विधानसभा का बजट सत्र चलेगा। इस दौरान दोनों सदनों को राज्यपाल भी संबोधित करेंगे। बिहार विधानसभा बजट सत्र 2025 में कुल 19 बैठकें होंगी। पढ़ें पूरी खबर……….
तेजस्वी के लिए सिरदर्द बनी रोहिणी
तेजस्वी यादव की राजद सांसदों संग हुई समीक्षा बैठक पर रोहिणी आचार्य ने तीखा तंज कसा है। रोहिणी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- समीक्षा का दिखावा करने से ज्यादा जरूरी ‘खुद’ आत्म – मंथन ‘ करने और जिम्मेदारी लेने की है , ‘अपने’ इर्द- गिर्द कब्ज़ा जमाए बैठे चिन्हित ‘गिद्धों’ को ठिकाने लगाने का साहस दिखाने के बाद ही किसी भी प्रकार की समीक्षा की सार्थकता साबित होगी… बाकी तो ये जो पब्लिक है न , वो सब जानती – समझती ही है। पढ़ें पूरी खबर…...
ये भी पढ़ें- पटना: नितिन नबीन के दही-चूड़ा भोज में सियासी जमावड़ा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत पहुंचे NDA के कई दिग्गज
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


