शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक गर्भवती युवती ने सुसाइड कर ली। आत्महत्या से पहले उसने अपनी मां से कॉल पर बात की थी। फोन पर कहा था कि यहां मेरा कोई साथ नहीं दे रहा है, सास प्रताड़ित करती है, मैं अकेली जी रही हूं। इतना ही नहीं युवती ने मां से कहा कि उसकी सास दहेज में कुछ न लाने के लिए हमेशा कोसती थी। घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

देवर ने फंदे पर लटका देखा

यह पूरा मामला हनुमानगंज थाना इलाके का है। मृतका की पहचान 26 वर्षीय पूजा कैथारिया के रूप हुई। वह न्यू कबाड़खाना में अपने पति और सास के साथ रहती थी। पूजा मूल रूप से ग्वालियर की रहने वाली थी। गुरुवार की शाम को देवर ने फंदे पर लटकते देखा। जिससे परिजनों ने हड़कंप मच गया।

ढाई साल पहले हुई थी शादी, एक बच्चा भी, गर्भवती थी मृतिका

बताया जा रहा है कि पूजा की ढाई साल पहले अरेंज मैरिज हुई थी। मृतिका का पति भोपाल के जहांगीराबाद वाइन शॉप में काम करता है। पूजा के घर वालों ने शादी की हैसियत से दहेज दिया था। लेकिन मनचाहा दहेज न मिलने से सास नाराज थी। पूजा का 14 महीने का एक बच्चा है, और वह 2 महीने से गर्भवती थी।

ACP करेंगे मामले की जांच

घटना सामने आने के बाद पुलिस ने गंभीरता से लिया और एसीपी ने खुद इस केस की जांच की कमान संभाली। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट और मृतिका के पति और ससुरालियों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H