सीवान। जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के खोड़ीपाकड़ गांव में शुक्रवार सुबह पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़ के दौरान दो सगी बहनों को गोली लग गई। दोनों के पैर में गोली लगने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बहनों की पहचान 18 वर्षीय अंजू कुमारी और नीतू कुमारी के रूप में हुई है।

परिवार का आरोप

घायलों के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही बिना सोचे-समझे फायरिंग शुरू कर दी, जिससे दोनों बहनें घायल हो गईं। घायलों के भाई ने बताया कि रात करीब 2 बजे सड़क किनारे खड़े ट्रक के पहिए खोलने की कोशिश हो रही थी। इसकी सूचना दुकानदार को दी गई, जिसने पुलिस को फोन किया। पुलिस के पहुंचते ही फायरिंग शुरू हो गई और चोर मौके से फरार हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों का दावा

ग्रामीणों और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पुलिस को देखते ही चोर भाग चुके थे, ऐसे में फायरिंग की कोई जरूरत नहीं थी। घटनास्थल से कई खोखे बरामद हुए हैं, जिससे जानबूझकर फायरिंग के आरोप और गंभीर हो गए हैं।

पुलिस का पक्ष- चोरों ने पहले की फायरिंग

भगवानपुर हाट थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि चोरों ने पुलिस पर फायरिंग की थी, जिसके जवाब में पुलिस ने दो राउंड फायरिंग की। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि घायल लड़कियों को गोली पुलिस की लगी या चोरों की।

दो बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद

सीवान SP पूरन कुमार झा ने बताया कि डायल 112 की टीम ने मौके से दो बदमाशों आशीष और इब्राहिम को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक पिस्टल, एक कट्टा, जिंदा कारतूस और अन्य सामान बरामद हुए हैं। दोनों पर उत्तर प्रदेश के कई थानों में चोरी के मामले दर्ज हैं। SP ने घायलों की हालत सामान्य बताई है।