Rajasthan News: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। शीर्ष अदालत ने साफ कहा है कि रिजर्व या वेटिंग लिस्ट में नाम आने मात्र से किसी अभ्यर्थी को सरकारी नौकरी पाने का स्वतः अधिकार नहीं मिल जाता। सुप्रीम कोर्ट ने इस मुद्दे पर राजस्थान हाईकोर्ट के आदेशों को पलट दिया है।

यह मामला कनिष्ठ विधि अधिकारी भर्ती 2013 और 2019 तथा सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती 2020 से जुड़ा था। मुख्य चयन सूची के कुछ अभ्यर्थियों के नियुक्ति जॉइन न करने के बाद, रिजर्व लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों ने रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग की थी। यति जैन, आकृति सक्सेना और विवेक कुमार मीणा सहित कई अभ्यर्थियों ने इस संबंध में हाईकोर्ट का रुख किया था। हाईकोर्ट की सिंगल बेंच और बाद में डिवीजन बेंच ने उनके पक्ष में आदेश दिए थे।
इसके बाद RPSC ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की। न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने हाईकोर्ट के दोनों आदेशों को रद्द करते हुए आयोग के पक्ष में फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में कहा कि राजस्थान सेवा नियमों के तहत रिजर्व लिस्ट मुख्य सूची जारी होने की तारीख से केवल छह महीने तक ही वैध रहती है। इस अवधि के बाद लिस्ट स्वतः समाप्त मानी जाती है और उसमें नाम होने से किसी प्रकार का कानूनी अधिकार उत्पन्न नहीं होता।
पढ़ें ये खबरें
- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का बड़ा फैसला: बिहार में भूमि मापी के लिए लागू होगी नई व्यवस्था, जानें कब से शुरू होगा विशेष अभियान
- अवैध खनन पर माइनिंग विभाग का छापा: मशीन समेत कई वाहन जब्त, माफिया फरार
- Bihar Crime: कुएं में मिला 4 दिनों से लापता नाबालिग युवती का शव, परिजनों ने प्रेम-प्रसंग में हत्या की जताई आशंका
- धामी सरकार ने विकास कार्यों के लिए 183.71 करोड़ रुपए की दी स्वीकृति, जानिए कहां-किस काम में खर्च की जाएंगे पैसे
- ‘विद्यार्थी पर हमला बर्दाश्त नहीं’: IGNTU में असम के छात्र पर जानलेवा हमले की घटना पर CM डॉ. मोहन सख्त, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई

