रामकुमार यादव, सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में युवती के अपहरण की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया था, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई से कुछ ही घंटों में पूरे मामले का खुलासा हो गया। यह वारदात किसी अजनबी ने नहीं, बल्कि युवती के प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दी थी। मामला पूरी तरह प्रेम-प्रसंग से जुड़ा निकला। दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई, जो आगे चलकर प्यार में बदली और वे साथ भी रहे। लेकिन जब युवती आरोपी से अलग होकर अपने घर लौट आई, तो नाराज प्रेमी ने उसे जबरन अगवा कर लिया। पुलिस ने इस मामले में चार अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


युवती को जबरन कार में बैठाकर ले जा रहे थे आरोपी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देश पर थाना गांधीनगर और मनेन्द्रगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। अपहरण की सूचना मिलते ही जिले की सीमाओं पर सख्त नाकेबंदी कर दी गई। पुलिस को जानकारी मिली थी कि युवती को जबरन एक स्विफ्ट डिजायर कार में बैठाकर ले जाया गया है। इसके बाद साइबर सेल की मदद से वाहन की लोकेशन ट्रेस की गई और मनेन्द्रगढ़ में संदिग्ध कार को रोक लिया गया। जांच के दौरान कार से अपहृत युवती को सकुशल बरामद कर लिया गया।

महिला अधिकारी के समक्ष दिए गए बयान में पीड़िता ने बताया कि आरोपी रामप्रसाद तंवर और उसके तीन साथी उसे जबरन कार में बैठाकर ले जा रहे थे। शादी से इनकार करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।
एसपी राजेश अग्रवाल ने बताया कि थाना गांधीनगर में सूचना मिली थी कि चार लोग एक युवती को कार में जबरन ले गए हैं। सूचना मिलते ही अपराध दर्ज कर पुलिस टीम सक्रिय हुई। जांच के दौरान एक मोबाइल नंबर मिला और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी का नंबर प्राप्त हुआ। इसके बाद लगातार ट्रेसिंग और नाकेबंदी की गई। हमारे जिले के रेंज के सभी थानों, सूरजपुर सहित अन्य क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया और अंततः मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र में मनेन्द्रगढ़ पुलिस की मदद से वाहन को पकड़ लिया गया।

जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी का इस युवती से इंस्टाग्राम के माध्यम से संपर्क हुआ था। वह पहले युवती को मध्यप्रदेश ले गया था और अपने घर में रखा था। दोनों के बीच शादी को लेकर सहमति भी बनी थी, लेकिन बाद में युवती उससे अलग होकर यहां आकर रहने लगी। इसी बात से कुपित होकर आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अपहृत युवती, घटना में प्रयुक्त कार और चार मोबाइल फोन जब्त किए हैं। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


