लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कथक सम्राट, पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित बिरजू महाराज की पुण्यतिथि पर नमन किया। उन्होंने कहा कि भारतीय शास्त्रीय नृत्य-कला को वैश्विक पटल पर प्रतिष्ठित करने में आपका योगदान अद्वितीय है। आपकी नृत्य-साधना, कोमल भाव-अभिव्यक्ति तथा संगीत-ज्ञान की विलक्षणता भावी पीढ़ियों के लिए निरंतर प्रेरणा बनी रहेगी।

सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि ‘कथक सम्राट’, ‘पद्म विभूषण’ पंडित बिरजू महाराज की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। भारतीय शास्त्रीय नृत्य-कला को वैश्विक पटल पर प्रतिष्ठित करने में आपका योगदान अद्वितीय है। आपकी नृत्य-साधना, कोमल भाव-अभिव्यक्ति तथा संगीत-ज्ञान की विलक्षणता भावी पीढ़ियों के लिए निरंतर प्रेरणा बनी रहेगी।

READ MORE: भाजपा को हराने के लिए… अखिलेश यादव ने BJP को मात देने बताया ‘मास्टरप्लान’, जानिए सपा सुप्रीमो ने क्या कहा?

वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारतीय शास्त्रीय नृत्य की कथक परंपरा को विश्व पटल पर प्रतिष्ठित करने वाले महान नर्तक एवं पद्म विभूषण से सम्मानित पं. बिरजू महाराज की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! उनकी साधना, संवेदना और कलात्मक विरासत सदैव भारतीय सांस्कृतिक चेतना को समृद्ध करती रहेगी।