Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (16 जनवरी 2026) की खबरों में दिल्ली हाई कोर्ट के 47 हजार वकीलों में से सिर्फ 3 बने जज, दिल्ली की हेल्थ रिपोर्ट चिंताजनक, IMD के 151 साल पूरे, सरकार ने किया बड़ा ऐलान, AAP पर मनजिंदर सिंह सिरसा ने लगाए गंभीर आरोप, नमो भारत के दो हाई-स्पीड RRTS कॉरिडोर से बढ़ेगी रफ्तार

1 दिल्ली हाई कोर्ट के 47 हजार वकीलों में से सिर्फ 3 बने जज

दिल्ली हाई कोर्ट बार एसोसिएशन (DHCBA) की ओर से चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) जस्टिस सूर्यकांत के सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह में न्यायपालिका और बार के बीच असंतुलन का मुद्दा चर्चा के केंद्र में रहा। कार्यक्रम के दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एन. हरिहरन ने आंकड़ों का हवाला देते हुए न्यायाधीशों की नियुक्ति प्रक्रिया में वकीलों की कथित अनदेखी पर गंभीर चिंता जताई।

पढ़े पूरी खबर….

2 दिल्ली की हेल्थ रिपोर्ट चिंताजनक

दिल्ली सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में सांस से जुड़ी बीमारियों से होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। साल 2024 में दिल्ली में सांस संबंधी बीमारियों से 9,211 मौतें दर्ज की गईं, जबकि 2023 में यह संख्या 8,801 थी। विशेषज्ञों के अनुसार, केवल पिछले कुछ सालों में ही सांस संबंधी बीमारियों से होने वाली मौतों में यह वृद्धि चिंताजनक संकेत है। स्वास्थ्य अधिकारी इसे सार्वजनिक स्वास्थ्य और वायु गुणवत्ता से जुड़े जोखिमों का संकेत मान रहे हैं और राजधानी में इसके खिलाफ रोकथाम और इलाज की सुविधाओं को मजबूत करने पर जोर दे रहे हैं।

पढ़े पूरी खबर….

3 IMD के 151 साल पूरे, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को अपने 151वें स्थापना दिवस पर भविष्य की मौसम सेवाओं की मजबूत रूपरेखा पेश की। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इस अवसर पर घोषणा की कि सरकार IMD की पहुंच और प्रभाव बढ़ाने के लिए देशभर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और नए क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र स्थापित करेगी। डॉ. सिंह ने बताया कि वर्ष 2026 में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और पुणे में कुल 200 ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन लगाए जाएंगे। हर शहर में 50-50 स्टेशनों की व्यवस्था होगी, जिससे मौसम संबंधी डेटा की सटीकता और समय पर जानकारी प्रदान करने में सुधार होगा।

पढ़े पूरी खबर….

4 AAP पर मनजिंदर सिंह सिरसा ने लगाए गंभीर आरोप

दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा (Majindar Singh Sirsa) ने आम आदमी पार्टी, दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष अतिशी(Atishi) और पंजाब सरकार पर तीखा हमला किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरा मामला झूठ को सच साबित करने की एक संगठित कोशिश है। सिरसा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का राजनीतिक चरित्र शुरू से ही झूठ पर आधारित रहा है और अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने हमेशा असत्य का सहारा लिया। उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अब अतिशी द्वारा दिल्ली विधानसभा में गुरु तेग बहादुर जी के संदर्भ में इस्तेमाल किए गए कथित अपमानजनक शब्दों को फॉरेंसिक रिपोर्ट की आड़ में छिपाने का प्रयास किया जा रहा है।

पढ़े पूरी खबर….

5 नमो भारत के दो हाई-स्पीड RRTS कॉरिडोर से बढ़ेगी रफ्तार

दिल्ली-NCR में ट्रैफिक जाम और प्रदूषण की समस्या से तंग आए लोगों के लिए राहत की खबर है। नमो भारत RRTS प्रोजेक्ट के तहत दो नई हाई-स्पीड रैपिड रेल कॉरिडोर तैयार की जा रही हैं, जो दिल्ली को हरियाणा के प्रमुख शहरों से जोड़ेगी। इन कॉरिडोर के चालू होने से सड़कों से करीब दो लाख वाहन हटेंगे और यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा।

पढ़े पूरी खबर….

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

आतिशी का वॉइस सैंपल नहीं लिया, AAP का पलटवार; दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष और आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी को लेकर भाजपा और AAP के बीच विवाद तेज हो गया है। भाजपा ने पंजाब की एक अदालत द्वारा आतिशी को क्लीनचिट दिए जाने के बाद उस फॉरेंसिक जांच पर सवाल उठाए, जिसके आधार पर अदालत ने वीडियो को फर्जी करार देते हुए सोशल मीडिया से हटाने का आदेश दिया था। AAP ने दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा को जवाब देते हुए कहा कि इस वीडियो की जांच के लिए वॉइस सैंपल की जरूरत नहीं थी, सिर्फ कान चाहिए थे। गौरतलब है कि सिरसा ने सवाल उठाया था कि जब आतिशी का वॉइस सैंपल लिया ही नहीं गया तो जांच कैसे पूरी हो गई। (पढ़े पूरी खबर)

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 शूटर गिरफ्तार: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में बुधवार देर रात उत्तरी जिले की एंटी नारकोटिक्स टीम ने मुठभेड़ के बाद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। मुठभेड़ के दौरान एक शूटर के पैर में गोली लगी, जबकि एक पुलिस सिपाही को भी गोली लगी, हालांकि बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने के कारण वह सुरक्षित रहा। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए दोनों शूटर पश्चिम विहार स्थित सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के आरके फिटनेस जिम और वेस्ट विनोद नगर के एक कारोबारी पर हुई फायरिंग की घटनाओं में शामिल थे।  (पढ़े पूरी खबर)

पत्नी छोड़ गई तो पिता बना दरिंदा: दिल्ली में रोहिणी स्थित पॉक्सो कोर्ट ने सगी नाबालिग बेटी के साथ बार-बार दुष्कर्म करने वाले पिता को पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके अलावा आरोपी पर 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। मामले के विवरण के अनुसार, आरोपी ने अपनी पत्नी द्वारा घर छोड़ने के बाद नाबालिग बेटी के साथ लगातार यौन शोषण किया। कोर्ट ने इस अपराध को बेहद गंभीर मानते हुए, आरोपी को “आखिरी सांस तक” जेल की सजा देने का आदेश दिया। (पढ़े पूरी खबर)

IRCTC घोटाले में दिल्ली हाईकोर्ट सख्त: दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने पूर्व बिहार मुख्यमंत्री और राजद (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasaad Yadav) की पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) की याचिका पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से जवाब मांगा है। राबड़ी देवी ने इस याचिका में IRCTC से जुड़े कथित घोटाले में अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को चुनौती दी है। (पढ़े पूरी खबर)

अवैध हथियार बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़: गणतंत्र दिवस से पहले राजधानी दिल्ली में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. दक्षिण-पश्चिम जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने अवैध हथियार बनाने और सप्लाई करने वाले गैंग के पांच सदस्यों को पकड़ा है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास गंभीर रहा है, इनके खिलाफ पहले से हत्या, लूट, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह गैंग लंबे समय से अवैध हथियारों के निर्माण और सप्लाई में एक्टिव था. (पढ़े पूरी खबर)

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक