CG Morning News : रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज सूरजपुर जिले के दौरे पर रहेंगे. इससे पहले वह राजधानी में मुख्यमंत्री निवास से राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वह क्षेत्रवासियों को 174 करोड़ के विकास कार्यों की सैगात देंगे. वह विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. साथ ही सीएम ग्राम चुनगड़ी में कर्मा प्रतियोगिता में शामिल होंगे. वह सूरजपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे.

राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता आज से

रायपुर. राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता सालेम इंग्लिश मीडियम स्कूल में 17 से 20 जनवरी तक आयोजित की गई है. इसमें सिख मार्शल आर्ट गतका की प्रतियोगिता के लिए 15 राज्यों के खिलाड़ी जुटेंगे. इसमें आंध्रप्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, सीबीएसई दिल्ली, गुजरात, झारखंड, जम्मू कश्मीर, मध्यप्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, उप्र व मेजबान छत्तीसगढ़ के 114 बालक एवं 116 बालिकाएं प्रदर्शन करेंगे. यह प्रतियोगिता 17 वर्ष आयु वर्ग में होगी. प्रतियोगिता का शुभारंभ सालेम स्कूल में पूर्वान्ह 11 बजे होगा.

रामलला के स्थापना पर जगमगाएंगे 10 हजार दीप

बीरगांव. अयोध्या में रामलला मंदिर स्थापना दिवस के दूसरी वर्ष वर्षगांठ के अवसर पर बीरगांव क्षेत्र में 17 जनवरी को 10 हजार दीपों से वातावरण को जगमग कर भगवान राम की भव्य आरती की जाएगी. बीरगांव के बुधवारी बाजार में दीप महायज्ञ की व्यवस्था की गई है. इस संबंध में धर्म प्रचार प्रकोष्ठ देवांगन समाज के प्रदेश अध्यक्ष भीखमलाल देवांगन ने बताया कि अयोध्या में रामलला मंदिर का स्थापना दिवस 22 जनवरी को है. उसी को लेकर में बीरगांव में 17 जनवरी को दोपहर 2 बजे 10001 दीपों से दीप यज्ञ का कार्यक्रम करने का संकल्प लिया गया है. कार्यक्रम में विशेष रूप से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, विधायक मोतीलाल साहू, देवांगन समाज की महिला विंग अध्यक्ष किरण देवांगन, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर, किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश देवांगन के साथ गायत्री परिवार ट्रस्ट के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्याम बैस शामिल होंगे.

राजनादगांव में कांग्रेस की पदयात्रा

राजनादगांव में आज कांग्रेस की मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत राजनांदगांव ब्लॉक में जिला कांग्रेस कमेटी शहर और ग्रामीण राजनांदगांव के संयुक्त तत्वाधान में पदयात्रा निकाली जाएगी. सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली पदयात्रा में कांग्रेस पीसीसी चीफ दीपक बैज शामिल होंगे. साथ ही कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की उपस्थिति रहेगी. दीपक बैज जी के नेतृत्व में पदयात्रा गौरव ग्राम भरेगांव से प्रारंभ होकर ग्राम सुरगी में जनसभा के साथ समापन होगी.

समरस छत्तीसगढ़ विशेषांक का विमोचन आज

रायपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहकार्यवाह रामदत्त चक्रधर 17 जनवरी शनिवार को दोपहर 2 बजे गोविंदनगर स्थित संघ मुख्यालय (जागृति मंडल) में छत्तीसगढ़ विश्व संवाद केंद्र द्वारा प्रकाशित ‘समरस छत्तीसगढ़’ विशेषांक का विमोचन करेंगे.

रायपुर में आज के कार्यक्रम 

लोहड़ी दी रात

संस्था – छत्तीसगढ़ सिख संगठन

स्थान- अंबुजा मॉल

समय शाम 6 बजे से.

रामलला मंदिर स्थापना दिवस

संस्था- धर्म प्रचार प्रकोष्ठ देवांगन समाज बिरगांव

स्थान- बिरगांव नगर निगम क्षेत्र स्थित बुधवारी बाजार

समय- सांस्कृतिक-धार्मिक कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से. दीप यज्ञ शाम 6 बजे से.

कला प्रदर्शनी

संस्था- रूपक व लायंस क्लब रायपुर फ्रेंड्स

स्थान- महाकोशल कला परिषद की आर्ट गैलरी

समय शाम 6 बजे से.

नाद निराजनम उत्सव

नेशनल लेवल कॉम्पिटिशन फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स

संस्था- सेक्रेड हार्ट्स स्कूल ऑफ म्यूजिक एंड डांस

स्थान- शहीद स्मारक भवन

समय- सुबह 10 से रात्रि 9 बजे तक.