ईरान में पिछले कई दिनों से हिंसा और अशांति का माहौल है. प्रदर्शन शुरू हुए महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ लेकिन धीरे-धीरे ये हिंसक हो गए. तेहरान की सड़कों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें आम हो गईं. इंटरनेट बंद कर दिया गया. हजारों लोग घरों में कैद हो गए. मोबाइल नेटवर्क भी ठप. ऐसे में भारतीय नागरिकों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया. कई छात्र, जियारत करने वाले और काम करने वाले फंसे रहे. हालात कितने गंभीर हैं इसकी असली तस्वीर अब सामने आ रही है. तेहरान से दिल्ली पहुंची पहली फ्लाइट ने सिर्फ यात्रियों को नहीं, बल्कि डर, बेचैनी और अनिश्चितता की कहानियां भी साथ लाई हैं.
ईरान में जारी हिंसा के बीच तेहरान से दिल्ली लौटे भारतीयों ने बताया कि इंटरनेट बंद होने से वे बाहरी दुनिया से कट गए थे. तेहरान की सड़कों पर तनाव, झड़पें और डर का माहौल था. भारतीय दूतावास की एडवाइजरी के बाद लोग सुरक्षित भारत लौट सके. उनकी जुबानी ईरान की जमीनी हकीकत सामने आई है.
देर रात महान एयर का विमान दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा. इस फ्लाइट में धार्मिक जियारत पर गए लोग थे, छात्र थे और नौकरी करने वाले भारतीय थे. सबके चेहरे पर राहत साफ दिखी. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि पिछले एक हफ्ते से ज्यादा वक्त तक उनका बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं था. इंटरनेट पूरी तरह बंद था. परिवार परेशान था. खुद वे डर में जी रहे थे. तेहरान और आसपास के इलाकों में हिंसा ने हालात बिगाड़ दिए थे.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार ईरान से लौटे एक भारतीय नागरिक ने वहां के हालात को बेहद खराब बताते हुए भारत सरकार और भारतीय दूतावास की सराहना की. उन्होंने कहा कि ईरान में स्थिति लगातार बिगड़ रही है, लेकिन भारत सरकार ने भारतीय नागरिकों के साथ पूरा सहयोग किया और दूतावास ने समय रहते ईरान छोड़ने से जुड़ी अहम जानकारी उपलब्ध कराई. सुरक्षित वापसी पर राहत जताते हुए उन्होंने कहा, ‘मोदी जी हैं तो हर चीज मुमकिन है.’
भारत लौटे यात्रियों ने बताया कि इंटरनेट बंद होने से सबसे ज्यादा परेशानी हुई. कोई वीडियो कॉल नहीं. कोई मैसेज नहीं. परिवार को यह तक नहीं पता था कि वे सुरक्षित हैं या नहीं. मोबाइल नेटवर्क भी कई इलाकों में काम नहीं कर रहा था. सोशल मीडिया पूरी तरह ठप था. ऐसे में अफवाहें फैलती रहीं. डर और बढ़ता गया. लोग घरों और होटलों में कैद होकर रह गए.
इस पहली फ्लाइट में ज्यादातर यात्री धार्मिक जियारत पर गए थे. कुछ छात्र थे, जिनकी पढ़ाई बीच में रुक गई. कुछ लोग काम के सिलसिले में ईरान गए थे. सभी की कहानी लगभग एक जैसी थी. डर, अनिश्चितता और घर लौटने की बेचैनी. फ्लाइट में बैठते ही लोगों ने राहत की सांस ली. दिल्ली पहुंचते ही भावनाएं उमड़ पड़ीं.
हालात बिगड़ते देख 14 जनवरी को तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की. सभी भारतीय नागरिकों को ईरान छोड़ने की सलाह दी गई. दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए. लोगों से सुरक्षित जगहों पर रहने को कहा गया. इसके बाद महान एयर की पहली फ्लाइट की व्यवस्था की गई. भारत सरकार और विदेश मंत्रालय ने इसे प्राथमिकता पर लिया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


