दिल्ली में सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने को लेकर शुरू हुआ विवाद एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। दक्षिण-पूर्वी जिले के जैतपुर इलाके में गुरुवार देर रात समझौते के बहाने बुलाकर तीन युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया गया। इस हमले में 21 वर्षीय कृष्णा साहू की मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त सन्नी और प्रिंस गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और कार्रवाई करते हुए पांच नाबालिगों समेत कुल आठ आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

परिवार में इकलौता कमाने वाला था

दक्षिण-पूर्व जिला के पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी ने बताया कि मृतक कृष्णा साहू (21) अपने परिवार के साथ हरी नगर एक्सटेंशन, शुक्र बाजार रोड इलाके में रहता था। वह एक फैक्टरी में काम करता था और परिवार का इकलौता कमाने वाला था। उसके परिवार में बुजुर्ग माता-पिता और तीन बहनें हैं। हमले में घायल सन्नी (21) और प्रिंस (19) जैतपुर इलाके के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, सन्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। उसके पेट और जांघों पर चाकू के आधा दर्जन से अधिक घाव पाए गए हैं। वहीं, प्रिंस को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

अग्रवाल धर्मशाला के पास हुई चाकूबाजी

पुलिस के अनुसार, 15 जनवरी की देर रात कंट्रोल रूम को मीठापुर स्थित अग्रवाल धर्मशाला के पास चाकूबाजी की सूचना मिली। सूचना मिलते ही जैतपुर थाना पुलिस, क्राइम टीम और एफएसएल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि तीनों घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। पुलिस टीम जब अस्पताल पहुंची, तो डॉक्टरों ने कृष्णा साहू (21) को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल प्रिंस (19) के बयान के आधार पर पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सोशल मीडिया वीडियो को लेकर विवाद

पुलिस जांच में प्रिंस ने बताया कि मीठापुर निवासी दीपक कुमार से उसका विवाद सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने को लेकर चल रहा था। आरोप है कि दीपक ने प्रिंस की महिला मित्र का वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के बाद लगातार प्रिंस को अपशब्द कहकर परेशान किया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले भी कई बार झगड़े हो चुके थे।

15 जनवरी को भी हुई थी कहासुनी

पुलिस के अनुसार, 15 जनवरी को भी सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर प्रिंस और दीपक कुमार के बीच कहासुनी हुई थी। बाद में दीपक और उसके साथियों ने मामले को सुलझाने का प्रस्ताव दिया और प्रिंस को अग्रवाल धर्मशाला के पास बुलाया। प्रिंस अपने दोस्तों कृष्णा और सन्नी के साथ वहां पहुंचे, जहां पहले से ही दीपक और उसके कई साथी मौजूद थे। शुरुआत में समझौते की बातचीत हुई, लेकिन कुछ ही देर में बहस हिंसक रूप ले ली। पुलिस के अनुसार, आरोप है कि दीपक और उसके साथियों ने अचानक चाकू निकालकर तीनों पर हमला कर दिया, जिससे कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गई और सन्नी और प्रिंस घायल हो गए।

फुटेज की मदद से पकड़े

दक्षिण-पूर्व जिला के पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और स्थानीय मुखबिरों की मदद से आरोपियों की पहचान की। इसके बाद अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर दीपक कुमार, आशीष, नीरज कुमार और पांच नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल किए गए चाकू, घटना के समय पहने कपड़े और एक दोपहिया वाहन बरामद किया गया है। पांच नाबालिगों को जे जे बोर्ड (Juvenile Justice Board) के समक्ष पेश किया गया है।

जल्द आने की बात कही थी

मृतक के ताऊ देश सिंह ने बताया कि कृष्णा रोज की तरह फैक्टरी से काम करके शाम करीब छह बजे घर लौट आया था। कुछ देर बाद एक युवक घर आया और झगड़ा होने की बात कहकर उसे साथ चलने को बोला। कृष्णा यह कहकर घर से निकला कि थोड़ी देर में लौट आएगा। देश सिंह ने कहा कि रात करीब साढ़े दस बजे पुलिस ने कॉल कर कृष्णा की मौत की सूचना दी। उन्होंने यह भी बताया कि कृष्णा का किसी के साथ कोई झगड़ा नहीं था और वह शांत स्वभाव का युवक था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक