सिंगर बी प्राक को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले गैंगस्‍टर ने खुद का नाम आरजू बिश्‍नोई बताया है और एक सप्‍ताह में 10 करोड़ रुपये की मांग की है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सिंगर दिलनूर के माध्यम से बी प्राक को 10 करोड़ रुपये की जबरन उगाही की धमकी दी है. मैसेज में एक हफ्ते का समय दिया गया है और पैसे न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है. यह धमकी बी प्राक को भेजे गए मेसेज के माध्यम से दी गई है, जिसमें एक हफ्ते में पैसे देने के लिए कहा गया है. सिंगर और एक्टर बगैरा को भी पहले इस तरह की धमकी मिल चुकी हैं. जहां लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने विभिन्न हस्तियों से जबरन उगाही की मांग की है.

‘एक हफ्ते में दस करोड़ रुपये दे दे…नहीं तो बहुत बड़ा नुकसान कर देंगे… सिंगर बी प्राक को जान से मारने की धमकी मिली है. सिंगर दिलनूर को धमकी भरा कॉल किया गया है, जिसमें 10 करोड़ रुपये मांगे गए है. गैंगस्‍टर ने धमकी देते हुए कहा है कि 10 करोड़ रुपये दो वना मिट्टी में मिला देंगे. बी प्राक बॉलीवुड का एक बड़ा नाम है. बी प्राक के कई गाने सुपरहिट हुए हैं.

बताया जा रहा है कि ऑडियो रिकॉर्डिंग पंजाबी सिंगर दिलनूर को 6 जनवरी की दोपहर भेजी गई. इसके पहले दिलनूर को 5 जनवरी को दो बार कॉल किया गया. लेकिन दिलनूर ने कॉल नही उठाया. 6 जनवरी को भी विदेशी नंबर से कॉल किया गया. दिलनूर की शिकायत के मुताबिक, उसने कॉल उठाई, लेकिन बात जब अजीब लगी, तो उसने कॉल काट दिया. इसके बाद दिलनूर को वॉयस मैसेज भेजा गया.

मैसेज में कॉलर ने अपना नाम आरजू बिश्‍नोई बताया है. आरजू बिश्नोई जो लॉरेन्स बिश्नोई के लिए काम करता है, वो इस समय विदेश में छिप कर बैठा है. ये है मैसेज- ‘हेलो… आरजू बिश्नोई बोल रहा हूं, उसको बी प्राक को मैसेज कर देना 10 करोड़ रुपये चाहिए. तेरे पास एक हफ्ते का टाइम है. जिस मर्जी कंट्री में चला जा, आसपास इसके साथ वाला कोई भी मिल गया न तो नुकसान कर देंगे. और इसको फेक कॉल मत समझना. मिल के चलेगा तो ठीक, नहीं तो उसको बोल मिट्टी में मिला देंगे. 

ये ऑडियो रिकॉर्डिंग पंजाबी सिंगर दिलनूर को 6 जनवरी की दोपहर भेजी गई है. इसके पहले दिलनूर को 5 जनवरी को दो बार कॉल किया गया. लेकिन, दिलनूर ने कॉल नही उठाया. 6 जनवरी को भी विदेश के नम्बर से कॉल किया गया. दिलनूर कि शिकायत के मुताबिक उसने कॉल उठाई. लेकिन, बात जब अजीब लगी तो उसने कॉल काट दिया. जिसके बाद दिलनूर को वॉयस मैसेज भेजा गया.

इस मैसेज के मिलने के बाद दिलनूर ने 6 जनवरी को ही एसएसपी मोहाली को लिखित शिकायत दी थी, जिस पर फिलहाल जांच जारी है. बी प्राक बॉलीवुड का एक बड़ा नाम है. बी प्राक के कई गाने सुपरहिट हुए हैं. नए साल की शुरुआत ही लॉरेंस गैंग ने रोहिणी में 25 राउंड गोली चलाई थी. एक व्यापारी के घर के बाहर शाम 6 बजे 25 राउंड गोली चलाई गई थी, इससे पहले पश्चिम विहार में जिम और पूर्वी दिल्ली में व्यापारी को टारगेट किया गया.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m