अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले के रहटगांव तहसील स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सैकड़ों छात्र-छात्राएं अधीक्षिका पर गंभीर आरोप लगाते हुए आधी रात में हॉस्टल छोड़कर पैदल मार्च पर निकल पड़े। बच्चों का आरोप है कि विद्यालय में लंबे समय से मानसिक प्रताड़ना, खराब भोजन और अमानवीय व्यवहार किया जा रहा था। परेशान होकर करीब 300 से 400 बच्चे सुबह तड़के चार बजे दीवार फांदकर जिला मुख्यालय हरदा की ओर निकल पड़े। मामले की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया और कलेक्टर स्वयं बच्चों से मिलने पहुंचे।

READ MORE: ड्यूटी के दौरान रेलवे कर्मचारी पर जानलेवा हमला: हेलमेट पहने बाइक सवार बदमाशों ने की मारपीट, चाकू से किया वार 

रहटगांव तहसील के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने अधीक्षिका सोनिया आनंद पर मानसिक प्रताड़ना और बदइंतजामी के आरोप लगाए हैं। बच्चों का कहना है कि उन्हें समय पर गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं मिलता, शिकायत करने पर डराया-धमकाया जाता है और सम्मानजनक माहौल भी नहीं है। बार-बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से नाराज बच्चों ने अनोखा विरोध किया। तड़के करीब चार बजे 300 से ज्यादा बच्चे स्कूल परिसर की दीवार फांदकर लगभग 40 किलोमीटर दूर हरदा जिला मुख्यालय की ओर पैदल मार्च पर निकल पड़े। रास्ते में बच्चों ने “प्राचार्य हाय-हाय” और “ऐसा भोजन नहीं चलेगा” जैसे नारे लगाकर विरोध जताया। करीब दस किलोमीटर पैदल चलने के बाद ग्राम सोडलपुर के पास फोरलेन मार्ग पर जिला कलेक्टर सिद्धार्थ जैन बच्चों से मिलने पहुंचे। कलेक्टर के पहुंचते ही बच्चों ने वहीं बैठकर प्रदर्शन किया और अपनी समस्याएं रखीं।

READ MORE: ‘खूबसूरत लड़की दिखे तो रेप हो सकता है’: कांग्रेस विधायक ने बताई रेप की थ्योरी, BJP बोली- महिला और दलित- विरोधी मानसिकता के साथ खड़ी है कांग्रेस

कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने बताया कि बच्चों को आश्वासन दिया कि सभी शिकायतों की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पालकों की एक कमेटी बनाई गई, जो विद्यालय की व्यवस्थाओं पर निगरानी रखेगी। कलेक्टर के भरोसे के बाद बच्चों ने प्रदर्शन समाप्त किया। इसके बाद जिला प्रशासन ने बसों की व्यवस्था कर सभी बच्चों को सुरक्षित वापस हॉस्टल पहुंचाया। फिलहाल पूरे मामले की जांच प्रशासन द्वारा की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H