रायबरेली। उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अपने सख्त अभियान ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ के तहत एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र में पुलिस और 25 हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी नाहर नट उर्फ राहुल नट के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी फायरिंग से बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।घायल अपराधी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

11 मामलों में वांछित था आरोपी

पुलिस ने मौके से एक 315 बोर का असलहा, एक जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।पुलिस के अनुसार, नाहर नट उर्फ राहुल नट लालगंज का निवासी है और उसके खिलाफ रायबरेली में लगभग दो दर्जन (20 से अधिक) आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह 11 मामलों में वांछित था और 25 हजार रुपये का इनामी था। अपराधी पहले से ही न्यायालय की अवमानना कर रहा था और 13 नवंबर को पेशी के दौरान न्यायालय से फरार हो गया था।

READ MORE: आनंदा डेयरी प्लांट में I-T की रेड, इनकम टैक्स-GST चोरी की आशंका, 3 दिन से चल रही जांच

पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सिरसा घाट के पास नाकाबंदी और चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान नाहर नट ने पुलिस पर गोली चलाई और भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें वह घायल हो गया और दबोच लिया गया।

READ MORE: पंडित बिरजू महाराज की पुण्यतिथि: सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया याद, कहा- भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत

अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई। पुलिस अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और ऐसे तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।