उत्तर प्रदेश का कुख्यात निठारी हत्याकांड जब सामने आया था, तो उसने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. अब उसी तरह की एक और दिल दहला देने वाली घटना चार दिन पहले पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के दिनहाटा इलाके से सामने आई थी, जहां कथित तौर पर मानव मांस खाने की नीयत से एक बेघर बुज़ुर्ग की हत्या कर दी गई. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस जांच और सीन रीक्रिएशन में जो तथ्य सामने आए हैं, वो भयानक है. साथ ही एक चश्मदीद गवाह के बयान ने लोगों को सहमा कर रख दिया है. नहाने के लिए घर के बाहर नल की ओर बढ़ी एक महिला की आंखों के सामने ऐसा मंजर था, जिसने उसकी चीख गले में ही अटका दी. मोटर की तेज आवाज, बहता पानी और उसके नीच एक इंसानी लाश. उसे धो रहा था गांव का ही एक युवक.
कूचबिहार जिले के दिनहाटा ब्लॉक-II स्थित थोरईखाना गांव में हुआ ये अपराध इंसानियत को झकझोर देने वाला है. आरोपी फेरदौस आलम पर आरोप है कि उसने एक बेघर व्यक्ति की हत्या सिर्फ इसलिए की ताकि वह मानव मांस खा सके. इस खौफनाक अपराध का सबसे डरावना पहलू तब सामने आया, जब एक महिला ने उसे नल के नीचे लाश धोते हुए देख लिया.
यह कोई डरावनी कहानी नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में हुई वह खौफनाक वारदात है. निठारी हत्याकांड जैसी रूह कंपा देने वाली घटना अब कूचबिहार में सामने आई. चार दिन पहले, इंसानी मांस खाने की नीयत से एक बेघर बुजुर्ग की हत्या की गई. चश्मदीद मलिका ने बताया कि आरोपी शव को नल के नीचे धो रहा था, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी.
पुलिस ने बताया कि फेरदौस आलम कुछ साल पहले अपने माता-पिता को खो चुका था. मां की मौत के बाद वह गहरे अवसाद में चला गया और धीरे-धीरे गांजे का आदी हो गया. उसे लगभग एक साल तक नशामुक्ति केंद्र में रखा गया था. नवंबर में घर लौटने के बाद वह गांव में अकेला रहने लगा. इसी दौरान उसकी मानसिक हालत और बिगड़ती चली गई.
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार की शाम फेरदौस गांव के श्मशान घाट पहुंचा. वहां रहने वाला एक बेघर व्यक्ति दीवार से टिककर आराम कर रहा था. बातचीत के बहाने फेरदौस उसे पास बुलाकर धान के खेत की मेड़ तक ले गया. वहां अचानक उसने चाकू से हमला कर दिया. पीड़ित जमीन पर गिर पड़ा और फेरदौस ने उसका गला तीन बार रेतकर मौत सुनिश्चित कर ली. आरोपी शव को कंधे पर उठाकर करीब एक किलोमीटर दूर अपने घर के पास ले गया. वहां उसने पड़ोसी मलिका खातून के घर के नल के नीचे शव रख दिया और मोटर चालू कर दी. पानी की आवाज सुनकर मलिका बाहर आईं. उन्होंने आवाज दी तो फेरदौस ने कहा कि वह नहाने आया है.
मलिका जब नल के पास पहुंचीं, तो उनकी आंखों के सामने जो दृश्य था, उसने उन्हें अंदर तक हिला दिया. नल के नीचे एक इंसानी लाश पड़ी थी और फेरदौस उसे पानी से धो रहा था. उसने बेहयाई से कहा कि उसके शरीर से बदबू आ रही है, इसलिए वह नहा रहा है. यह सुनते ही मलिका की चीख निकल गई. उनकी चीख से घबराकर फेरदौस लाश उठाकर वहां से भाग गया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


