Latest IPO Open Update: अगले हफ्ते शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए कई मौके आ रहे हैं. 19 जनवरी से शुरू होने वाले हफ्ते में कुल 4 नए IPO खुलने जा रहे हैं. इनमें एक IPO मेनबोर्ड सेगमेंट का है, जबकि बाकी SME सेगमेंट के हैं. इसके साथ ही दो IPO ऐसे भी हैं जो पहले से खुले हुए हैं, जिनमें अभी निवेश किया जा सकता है. वहीं, अगले हफ्ते करीब 7 कंपनियों के शेयर बाजार में लिस्ट होने की उम्मीद है.
Also Read This: आज सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, खरीदारी से पहले जान लें अपने शहर का ताजा रेट

शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज
सबसे बड़ा IPO शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज का है. यह मेनबोर्ड सेगमेंट का ₹1907.27 करोड़ का पब्लिक इश्यू है, जो 20 जनवरी को खुलेगा और 22 जनवरी को बंद होगा. इसमें ₹118 से ₹124 प्रति शेयर के प्राइस बैंड में निवेश किया जा सकता है. एक लॉट में 120 शेयर होंगे. कंपनी के शेयर 28 जनवरी को BSE और NSE पर लिस्ट हो सकते हैं.
Also Read This: अचानक दोपहर 1 बजे पलटी IndiaMART स्टॉक की किस्मत, 9 प्रतिशत चढ़ा शेयर, जानिए कैसे पलट गई बाजी
डिजिलॉजिक सिस्टम्स IPO
डिजिलॉजिक सिस्टम्स IPO भी 20 जनवरी को खुलेगा और 22 जनवरी को बंद होगा. यह ₹81.01 करोड़ का इश्यू है. इसका प्राइस बैंड ₹98 से ₹104 प्रति शेयर तय किया गया है. निवेशकों को इसमें 1200 शेयरों के एक लॉट में बोली लगानी होगी. कंपनी के शेयर 28 जनवरी को BSE SME पर लिस्ट हो सकते हैं.
Also Read This: इंफोसिस शेयर में जबरदस्त उछाल: तिमाही नतीजों के बाद तेज रफ्तार, US मार्केट के बाद भारत में भी दिखा असर
KRM आयुर्वेद
तीसरा IPO KRM आयुर्वेद का है. यह इश्यू 21 जनवरी को खुलेगा और 23 जनवरी को बंद होगा. कंपनी इस IPO के जरिए ₹77.49 करोड़ जुटाना चाहती है. शेयर का प्राइस बैंड ₹128 से ₹135 के बीच रखा गया है और एक लॉट में 1000 शेयर होंगे. इसके शेयर 29 जनवरी को NSE SME पर लिस्ट होने की संभावना है.
Also Read This: E-commerce कंपनियों पर CCPA की सख्ती: अमेजन-फ्लिपकार्ट समेत 8 कंपनियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा नियमों के उल्लंघन का आरोप, ₹44 लाख का लगा जुर्माना
शायोना इंजीनियरिंग
चौथा IPO शायोना इंजीनियरिंग का है. यह एक छोटा SME IPO है, जिसका साइज ₹10 लाख है. यह 22 जनवरी को खुलेगा और 27 जनवरी को बंद होगा. इसके शेयर 30 जनवरी को BSE SME पर लिस्ट हो सकते हैं. फिलहाल इसका प्राइस बैंड तय नहीं किया गया है.
Also Read This: Exclusive Credit Cards यूजर्स को झटका: कटौती से बढ़ी परेशानी, जानिए कार्डहोल्डर्स के लिए क्या-क्या बदला
पहले से खुले IPO
इसके अलावा, दो IPO ऐसे हैं जो पहले से खुले हुए हैं. आर्मर सिक्योरिटी IPO 14 जनवरी को खुला था और 19 जनवरी को बंद होगा. इसे अब तक करीब 50 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. कंपनी ₹26.51 करोड़ जुटाना चाहती है. इसमें ₹55 से ₹57 प्रति शेयर के दाम पर निवेश किया जा सकता है. इसके शेयर 22 जनवरी को NSE SME पर लिस्ट हो सकते हैं.
वहीं, अरितास विनाइल IPO 16 जनवरी को खुला था और 20 जनवरी को बंद होगा. यह इश्यू अब तक 47 प्रतिशत सब्सक्राइब हो चुका है. इसका प्राइस बैंड ₹40 से ₹47 प्रति शेयर है और एक लॉट में 3000 शेयर हैं. कंपनी के शेयर 23 जनवरी को BSE SME पर लिस्ट हो सकते हैं.
Also Read This: चांदी की कीमतों में उछाल, सोने की चमक पड़ी फीकी, जानिए आज का भाव
लिस्टिंग अपडेट
लिस्टिंग की बात करें तो 19 जनवरी को भारत कोकिंग कोल के शेयर BSE और NSE के मेनबोर्ड पर लिस्ट हो सकते हैं. उसी दिन डेफ्रेल टेक्नोलॉजीज BSE SME पर और अवाना इलेक्ट्रोसिस्टम्स NSE SME पर डेब्यू कर सकती हैं.
इसके बाद 21 जनवरी को अमागी मीडिया लैब्स के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होने की उम्मीद है. वहीं, उसी दिन नर्मदेश ब्रास इंडस्ट्रीज, GRE रिन्यू एनरटेक और INDO SMC के शेयर BSE SME पर लिस्ट हो सकते हैं.
Also Read This: गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में जबरदस्तेत तेजी: FIIs की बिकवाली, DIIs ने संभाला मोर्चा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


