दिल्ली में आतिशी(Atishi) के बयान को लेकर राजनीतिक सरगर्मी थमने का नाम नहीं ले रही। आज दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता (Vijendra Gupta) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा दावा किया। उन्होंने बताया कि सदन की आधिकारिक रिकॉर्डिंग को विपक्ष की मांग पर फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) में भेजा गया था। अध्यक्ष ने कहा कि रिपोर्ट अब आ चुकी है और उसमें स्पष्ट कहा गया है कि वीडियो और ऑडियो में कोई डॉक्टरींग या छेड़छाड़ नहीं की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों रिकॉर्डिंग्स पूरी तरह एक-दूसरे से मेल खाती हैं, जिससे विवादित बयान की प्रामाणिकता सिद्ध होती है।
विपक्ष की मांग पर शुरू हुई जांच
दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि 8 जनवरी को दोनों पक्षों की सहमति से विवादित वीडियो FSL को सौंपा गया था। जब सदन में इसकी जांच का फैसला हुआ, तो अचानक 9 जनवरी को खबर आई कि पंजाब सरकार ने पहले ही अपनी जांच कर ली थी, वीडियो को डॉक्टर्ड करार दिया और एफआईआर भी दर्ज कर दी।
स्पीकर ने इसे घटनाओं का ‘नाटकीय मोड़’ बताया। अब दिल्ली की FSL रिपोर्ट आने के बाद विवाद और तेज होता दिख रहा है। रिपोर्ट ने पुष्टि की है कि वीडियो और ऑडियो में कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है और दोनों रिकॉर्डिंग पूरी तरह एक-दूसरे से मेल खाती हैं, जिससे मामले की सियासी संवेदनशीलता और बढ़ गई है।
स्पीकर ने साधा निशाना
दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण ने गुरुओं के सम्मान को ठेस पहुंचाई है। स्पीकर ने आरोप लगाया कि एक राजनीतिक पार्टी ने सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर न केवल आम जनता की भावनाओं को आहत किया, बल्कि विधानसभा की गरिमा को भी चुनौती दी।
स्पीकर ने कहा, “यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।” उन्होंने जोर देकर कहा कि FSL की रिपोर्ट ने साबित कर दिया है कि वीडियो और ऑडियो में कोई छेड़छाड़ नहीं हुई, और अब इस मामले में सच्चाई सामने आ गई है।
आतिशी से माफी की मांग, पंजाब CM को चेतावनी
दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी की नेता प्रतिपक्ष आतिशी से माफी की मांग की। उन्होंने कहा, “अब रिपोर्ट साफ है, सदन की ट्रांसक्रिप्ट, वीडियो और ऑडियो सब मेल खाते हैं। उन्हें आगे आना चाहिए, मुझसे मिलना चाहिए, अपनी गलती माननी चाहिए, शब्द वापस लेने चाहिए और माफी मांगनी चाहिए।” साथ ही स्पीकर ने पंजाब के मुख्यमंत्री को चेतावनी दी कि वह दिल्ली विधानसभा के मामलों में दखल न दें। उन्होंने जोर देकर कहा कि विधानसभा की गरिमा को किसी भी तरह से ठेस नहीं पहुंचाई जा सकती और इस मामले में आगे उचित कार्रवाई की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


