कौन कराता है बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव

भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है.

जिसके अनुसार नामांकन की प्रक्रिया 19 जनवरी को होगी, जबकि 20 जनवरी को आधिकारिक घोषणा की जाएगी

इसी दिन नितिन नबीन बीजेपी मुख्यालय में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करेंगे.

ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर बीजेपी में राष्ट्रीय अध्यक्ष कैसे चुना जाता है.

बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया पूरी तरह पार्टी के आंतरिक संविधान के तहत होती है.

इसमें भारत के चुनाव आयोग की कोई सीधी भूमिका नहीं होती है.

यह एक संगठनात्मक चुनाव होता है, जिसे पार्टी खुद कराती है.

चुनाव आयोग सिर्फ आम चुनावों और संवैधानिक पदों से जुड़े मामलों में दखल देता है, पार्टी के अंदरूनी चुनाव उसके दायरे में नहीं आते हैं.

Gold Rate Today: फिर बढ़ी सोने की चमक, आज 3800 रुपए से ज्यादा बढ़ा दाम…