Reliance Industries Q3 Results 2026: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3) में मजबूत प्रदर्शन किया है. कंपनी के सभी बड़े बिजनेस जियो, रिटेल और ऑयल-टू-केमिकल्स में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली, जिससे रेवेन्यू में डबल डिजिट बढ़ोतरी दर्ज की गई.
दिसंबर तिमाही में रिलायंस का कुल रेवेन्यू 2.94 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में करीब 10 फीसदी ज्यादा है. कंपनी का मुनाफा भी हल्की बढ़त के साथ 22,290 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. EBITDA 6.1 फीसदी बढ़कर 50,932 करोड़ रुपये रहा, हालांकि मार्जिन में थोड़ी गिरावट देखने को मिली.
Also Read This: Union Budget 2026: इतिहास रचने जा रहा शेयर बाजार, इस बार रविवार को भी खुलेगा मार्केट, जानिए टाइमिंग और संडे को खुलने की वजह

Also Read This: US Visa Rules का असर: एजुकेशन लोन सेक्टर को तगड़ा झटका, 30–50% तक की गिरावट; जानिए वजह
कुल परफॉर्मेंस
Q3 में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने चौतरफा मजबूती दिखाई है. कंपनी का कुल रेवेन्यू 2.94 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के मुकाबले करीब 10 फीसदी अधिक है. जियो, रिटेल और O2C तीनों सेगमेंट ने ग्रोथ को सपोर्ट किया.
मुनाफा और खर्च
दिसंबर तिमाही में रिलायंस का नेट प्रॉफिट 22,290 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 1.6 फीसदी ज्यादा है. EBITDA 6.1 फीसदी बढ़कर 50,932 करोड़ रुपये पहुंच गया, हालांकि मार्जिन घटकर 17.3 फीसदी रह गया.
Also Read This: निवेश का बड़ा मौका, अगले हफ्ते 4 नई कंपनियां करेंगी बाजार में एंट्री
जियो प्लेटफॉर्म्स
Q3 में जियो रिलायंस की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरा. जियो का रेवेन्यू 43,683 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 12.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. ग्राहकों की संख्या बढ़कर 51.53 करोड़ हो गई. ARPU बढ़कर 213.7 रुपये पहुंच गया, जबकि 5G यूजर्स की संख्या 25 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है.
रिलायंस रिटेल
रिलायंस रिटेल ने 97,605 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में 8.1 फीसदी ज्यादा है. फेस्टिव सीजन और शादी के मौसम ने बिक्री को मजबूती दी, हालांकि GST और डीमर्जर के असर से ग्रोथ थोड़ी सीमित रही.
Also Read This: आज सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, खरीदारी से पहले जान लें अपने शहर का ताजा रेट
ऑयल-टू-केमिकल्स (O2C)
O2C बिजनेस से 1.62 लाख करोड़ रुपये का रेवेन्यू आया, जो कंपनी के कुल रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा है. बेहतर डिमांड और मजबूत फ्यूल मार्जिन की वजह से इस सेगमेंट में 8.4 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई.
शेयर परफॉर्मेंस
रिलायंस के शेयरों ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. चालू वित्त वर्ष में कंपनी का स्टॉक करीब 15 फीसदी चढ़ा है, जबकि दिसंबर तिमाही में इसमें करीब 14 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
Also Read This: अचानक दोपहर 1 बजे पलटी IndiaMART स्टॉक की किस्मत, 9 प्रतिशत चढ़ा शेयर, जानिए कैसे पलट गई बाजी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


